"चुप हो जा Bho*#*#*...", जिम्‍बाबर...जिम्‍बाबर के नारे लगने पर भड़के बाबर आजम, फैंस को दे मारी बोतल, VIDEO हुआ वायरल

Published - 24 Feb 2024, 12:22 PM

"चुप हो जा Bho*#*#*...", जिम्‍बाबर...जिम्‍बाबर के नारे लगने पर भड़के Babar Azam, फैंस को दे मारी बोतल...

Babar Azam: पाकिस्तान में PSL का 9वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी (Multan Sultans vs Peshawar Zalmi) के बीच खेला गया. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस 174 रनों पर ही ढेर हो गई. पेशावर ने इस रोमांचक मैच को 5 रन से जीत लिया, इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस जिम्‍बाबर...जिम्‍बाबर के नारे लगा रहा है. उसके बाबर अपना आपा खो बैठे. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.

Babar Azam की शर्मनाक हरकत कैमरे में हुई कैद

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम से स्टार बल्लेबाजों में एक है, फैंस के द्वारा उन्हें काफी पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन, फैंस तो फैंस ही ठहरे. वह अगर प्यार भी करते हैं तो सरेआम ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. PSL9 में के 9वें मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

जब मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला जा रहा था तो पेशावर के कप्तान बाबर आजम टीम स्टाफ के साथ बॉउंड्री पर मैच का लुफ्त उठा रहे थे. उन्हें यह मालूम नहीं था कि ड्रेसिंग रूम को छोड़ डगआउट में मैच देखना इतना भारी पड़ा जाएगा. फैंस ने उन्हें देखते ही जोर, जोर से जिम्‍बाबर...जिम्‍बाबर के नारे लगाने शुरू कर दिए.

गाली देते हुए मारने को उठाई पानी की बोतल

Babar Azam

फैंस ने बाबर आजम (Babar Azam) को देखते ही जैसे जिम्‍बाबर...जिम्‍बाबर के नारे लगाने शुरू कर दिए. उसके बाद फिर क्या था. बाबर ने फैंस की ओर देखा और इशारो ही इशारों ने उनसे चुप रहने के लिए कहा. लेकिन, फैंस कहा मानने वाले थे. उन्होंने भी पेशावर के कप्तान को ट्रोल करना जारी रखा. जब इंतजार की हद हो गई तो बाबर के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गुस्से में अब्द शब्दों का इस्तेमाल करते हुए फैंस को डराने या फिर यूं कहे कि चुप कराने के लिए टेबल पर रखी पानी की बोतल मारने के लिए उठा ली. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.

यहां देखे पूरा VIDEO

https://twitter.com/was_sanju/status/1761325935536570603

यह भी पढ़े: ना बनाता रन ना ही चटकाता विकेट, फील्डिंग करने के लायक भी नहीं है यह खिलाड़ी, सेटिंग से टीम इंडिया में बनाई जगह

Tagged:

babar azam
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर