बाबर आजम के चाचा की इस लीग में बल्लेबाजों ने ली रिमांड, की जमकर पिटाई, एक ओवर में ही लुटा दिए 29 रन

Published - 10 Dec 2023, 09:53 AM

babar azam team player iftikhar ahmed conceded 29 runs in single over at national t20 cup pakistan

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. इसलिए फिलहाल दोनों टीमों के बीच वॉर्म मैच खेला जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां एक तरफ पूर्व कप्तान प्रैक्टिस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके चाचा की एक मैच में बुरी तरह पिटाई हुई है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.

Babar Azam के देश में नेशनल टी20 कप टूर्नामेंट हो रहा

Iftikhar Ahmed

दरअसल, एक तरफ बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. उधर, पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप चल रहा है. आपको बता दें कि फिलहाल यह टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में है. कल यानी 9 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें इफ्तिखार अहमद की कप्तानी में पेशावर रीजन का मुकाबला यासिर शाह की कप्तानी वाली एबटाबाद टीम से हुआ. मैच में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबटाबाद को 170 रनों का लक्ष्य दिया.

1 ओवर में इस खिलाड़ी ने लुटा दिए 29 रन

Iftikhar Ahmed

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एबटाबाद के बल्लेबाजों ने इफ्तिखार की खूब धुनाई की. अपना पहला ओवर लेकर आय इफ्तिखार को एबटाबाद के दोनों बल्लेबाजों, खासकर सज्जाद अली ने बुरी तरह पीटा. पहली गेंद से शुरू हुआ आक्रमण आखिरी गेंद तक जारी रहा. इस काम में सज्जाद अली को उनके साथी बल्लेबाज सज्जाद अली का भी भरपूर साथ मिला.

इफ्तिखार अहमद को उनके पहले ही ओवर में इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उन्होंने 29 रन दे दिए. आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) इफ्तिखार को चाचा कहकर पुकारते है. दिलचस्प बात ये है कि जिस तरह बाबर उन्हें चाचा कहकर बुलाते हैं, उसी तरह इफ्तिखार भी बाबर को भतीजा कहकर बुलाते हैं

चाचा के नाम से जाने जाते हैं इफ्तिखार अहमद

गौरतलब है कि इफ्तिखार अहमद को सिर्फ बाबर आजम (Babar Azam) ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान चाचा कहकर बुलाता है. वह चाचा के नाम से पूरे देश में मशहूर है. इस वजह से दर्शकों से लेकर साथी खिलाड़ियों तक सभी उन्हें चाचा कहकर बुलाते हैं. बहरहाल, मैच की बात करें तो इफ्तिखार के ओवर में 29 रन बनने के बाद एबटाबाद का स्कोर पलक झपकते ही 100 रन के बेहद करीब पहुंच गया. इसके बाद मैच धीरे-धीरे एबटाबाद के पक्ष में होता चला गया. इस तरह पेशावर की टीम नेशनल टी20 कप का पहला सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई. जीत के साथ ही एबटाबाद को फाइनल का टिकट मिल गया.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के सामने दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके 9 बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में अंग्रेजी टीम ने भारत को थमाई शर्मनाक हार

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam Iftikhar Ahmed
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर