New Update
Babar Azam: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टी 20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की हार के बावजूद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है.
Babar Azam ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने 26 गेंद पर 32 रन की पारी खेली.
- इस पारी के दौरान बाबर टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
- बाबर आजम ने दूसरे नंबर पर काबिज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. अब बाबर दूसरे जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे स्थान पर चले गए हैं.
बाबर आजम का रिकॉर्ड
- 2016 में अपने टी 20 करियर का आगाज करने वाले बाबर आजम (Babar Azam) ने पिछले 8 साल में 118 मैचों की 111 पारियों में 3 शतक और 36 अर्धशत लगाते हुए 3987 रन बनाए हैं.
- इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में अभी 2 टी 20 मैच खेले जाने हैं. इन 2 मैचों में बाबर आजम के पास टी 20 के सर्वोच्च स्कोरर विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका है.
- विराट ने 117 टी 20 की 109 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं. विराट का रिकॉर्ड तोड़ने बाबर सिर्फ 51 रन दूर हैं.
रोहित शर्मा का टी 20 रिकॉर्ड
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी 20 विश्व कप 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर फैंस की नजर है. रोहित ने 151 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 3974 रन बनाए हैं.
- रोहित बेशक टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं लेकिन विश्व कप 2024 में उनके पास नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा.
- रोहित और विराट टी 20 विश्व कप 2022 के बाद लगभग 1 साल तक टी 20 क्रिकेट नहीं खेली थी वरना इन दोनों बल्लेबाजों का आंकड़ा और भी बेहतर होता.
- रोहित विराट और बाबर आजम (Babar Azam) से ज्यादा पीछे नही हैं. विश्व कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.
- अगर रोहित का बल्ला वनडे विश्व कप की तरह चला तो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे कोहली और बाबर को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- “मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं…