पाकिस्तान क्रिकेट टीम क प्रतिभाशाली कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम ने गुरुवार को पाकिस्तान के किसी अन्य बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि रावलपिंडी में नेशनल टी20 कप में नॉर्थन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए बाबर आजम ने अपना छठा टी20 शतक बना दिया। इस मामले में उन्होंने हमवतन अहमद शहजाद और कामरान अकमल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 5-5 शतक बनाए।
Babar Azam ने Kohli को पीछे छोड़ा
बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेंट्रल पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बना दिए। इस शतक के साथ ही उनका टी20 में यह छठा शतक बन गया।
कप्तान बाबर ने इसी के साथ भारत के कप्तान विराट कोहली को सबसे अधिक टी 20 शतक बनाने वाले विश्व के बल्लेबाजों की सूची में भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट ने 315 मैचों में 5 शतक बनाए हैं जबकि बाबर ने टी20 मैच में 194 मैचों में 6 शतक लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने भी टी20 क्रिकेट में छह-छह शतक लगाए हैं।
105* runs 🏏
63 balls ⚪️
11 4s 💥
3 6s ☄️A brilliant knock from @babarazam258 👌#NORvSP Live: https://t.co/b6afTIvg9k#NationalT20Cup | #KhelTouHoRahaHai pic.twitter.com/iy0oJ5ztAU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2021
क्रिस गेल के नाम हैं सबसे ज्यादा टी20 शतक
बाबर आजम ने आज अपने टी20 करियर का 194वां मैच खेला। जिसमें वो अपना छठा शतक लगाने में कामयाब हुए। इसी के साथ आपको बता दें कि बाबर ने इस दौरान 128.97 के स्ट्राइक रेट के साथ 6984 रन बनाए हैं। वैसे बता दें कि जब बात सबसे ज्यादा शतक और रन की होती है तो टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है।
क्रिस गेल ने 448 मैचों में 22 शतकों के साथ 14276 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ने 206 मैचों में व ऑस्ट्रेलिया के ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 306 मैचों में और आरोन फिंच ने 324 मैचों में 8-8 शतक जड़े हैं।
The batting MAESTRO posts his 6th T20 century!@babarazam258 truly SENSATIONAL👏👏
The first 100 of the #NationalT20Cup 2021-22#NORvCP Live: https://t.co/c1M3QVvkws#KhelTouHoRahaHai pic.twitter.com/jGSpjJgUGG— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2021