बाबर आजम ने रातों-रात दिया बड़ा झटका, कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, इस वजह से लिया ऐसा फैसला

Published - 02 Oct 2024, 05:52 AM

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी को अलविदा कहने का फैसला किया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने इस बात की जानकारी फैंस को दी। कप्तानी को बोझ बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने खेल प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं। साथ ही बाबर आजम ने अपने फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। तो आइए जानते हैं कि कप्तान के पद से इस्तीफा देने के बाद उनका (Babar Azam) क्या कहना है?

Babar Azam ने दिया कप्तानी के पद से इस्तीफा

साल 2019 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे बाबर आजम ने आधिकारिक तौर से कप्तानी की पद से इस्तीफा दे दिया है। 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने कैप्टन्सी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि,

“मैंने पिछले महीने पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और टीम प्रबंधन को दी गई अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब मेरे लिए पद छोड़ने और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है.”

खेल प्रदर्शन को देना चाहते हैं प्राथमिकता

बबार आजम का कहना है कि कप्तानी छोड़ने से उन्हें स्पष्टता मिलेगी और इस समय उनके लिए अपने खेल प्रदर्शन को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन्होंने बताया,

“कप्तानी के पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करूंगा. 'कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं. अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है. कप्तानी से हटने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाऊंगा.”

फैंस को कहा धन्यवाद

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान (Babar Azam) ने फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा कि,

“मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं. आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता हैं. हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.”

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बबार आजम से टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी छिन ली गई थी। इन दोनों फॉर्मेट के लिए शान मसूद और शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग के खत्म हो जाने के बाद बाबर आजम को वापिस से टी20 का कप्तान बनाया गया और उनकी अगुवाई में पाकिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam ICC T20 World Cup 2024