"मैंने-रिजवान ने लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का फैसला किया था", जीत के बाद बाबर आजम ने दिया ऐसा बयान, सुनकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Babar Azam Statement After won match Against BAN

Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 स्टेज का 41वां मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 नवंबर को खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से शाकिब अल हसन की टीम को मात देदी. जिसके चलते अब 6 अंक के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ऐसे में इस आपार सफलता के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है.

Babar Azam ने शेष 4 में पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान

Babar Azam

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसको दूसरी पारी में हासिल करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी.

लेकिन इसके बावजूद बाबर आज़म की टीम ने 5 विकेट शेष रहते हुए 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया. जिसके बाद बाबर आज़म ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर नाज़ है जिस तरह से उन्होंने सारे मुकाबले खेले, बाबर ने कहा,

"यह एक टीम गेम है. क्रिकेट एक मजेदार खेल है. जिस तरह मेरी टीम ने सभी मुकाबले खेले उसके लिए उनकी सराहना करते हैं. पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. पिच थोड़ा सा दोतरफा खेल रही थी. मैंने और रिजवान ने लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बनी. हारिस ने आक्रामकता दिखाई, उसे खेलते हुए देखकर अच्छा लगा."

"सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार है"

PAK vs BAN: ICC T20 WC 2022

पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह सेमीफाइनल के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित हैं और उसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन था.

लेकिन नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से मात देकर चमत्कार कर दिया. जिससे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक वर्चुअल क्वाटर फाइनल बन गया. जिसको पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत लिया. जिससे अब कप्तान बाबर आज़म काफी ज़्यादा खुश हैं और सेमीफाइनल में खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बाबर आज़म ने कहा कि,

सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार है. हम सभी खेलने के लिए उत्साहित हैं."

babar azam Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup 2022 ban vs pak ICC T20 WC 2022 BAN vs PAK 2022