Babar Azam: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस समय 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला खेली कजा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया. रावलपिंडी के बाद अंग्रेज़ों ने मेज़बानों को दूसरा टेस्ट मैच भी 26 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने यह श्रृंखला भी अपने नाम कर ली. वहीं पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड से भी अपने घर में ही टेस्ट सीरीज़ गंवा दी. ऐसे में मुल्तान टेस्ट के बाद एक रिपोर्टर ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान को T20 पर फोकस करने को लेकर सवाल किया.
Babar Azam से रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 355 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान 328 रन बनाकर ऑल आउट कर दिया. जिसके चलते पाकिस्तान मैच हारने के साथ-साथ 2-0 से श्रृंखला भी हार गई. जिसके बाद कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) से रिपोर्टर ने फैंस की तरफ से सवाल पूछते हुए कहा कि,
"बाबर ये फैन्स के तरफ से एक सवाल है, उनका कहना था कि बाबर और रिजवान जो हैं, उनको अपना फोकस टी20 पर करना चाहिए, क्योंकि जैसे वो आउट होते हैं पूरी टीम डाउन हो जाती है."
इसके जवाब में बाबर ने कहा कि,"तो आप कहते हैं टेस्ट छोड़ दें."
"सर ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हम"
रिपोर्टर ने बाबर आज़म के जवाब के बाद आगे एक बार फिर पूछते हुए कहा कि,"आप क्या सोच रहे हैं इस बारे में, T20 में जाना चाहिए? जिसके जवाब में बाबर आज़म ने कहा कि,"सर ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हम."
आपको बता दें कि बाबर आज़म ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 75 रनों की अच्छी पारी खेली थी. लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उन्हें ऑली रॉबिंसन ने क्लीन बोल्ड किया था. जिसके बाद मैदान में बैठे फैंस "ज़िम्बाबर" के नारे लगाने लगे थे.