"कोहली और पांड्या को", हार के बाद बाबर आजम का जागा भारतीय प्रेम, पाकिस्तान टीम के खिलाफ दिया ऐसा बयान

Published - 23 Oct 2022, 01:24 PM

Babar Azam statement after loss match vs PAK

Babar Azam: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महा मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज़ में 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको भारत ने 4 विकेट शेष रहते हुए आखिरी ओवर में जीत लिया. दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है.

Babar Azam ने हार के बाद दिया बड़ा बयान

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत से एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हार गया. जिसके बाद पाक के कप्तान बाबर आज़म ने बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने मैच गंवाने के बाद भी अपने खिलाड़ियों को बैक किया और साथ ही भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की भी सरहाना की. बाबर आज़म (Babar Azam) ने कहा,

"हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. सारा श्रेय कोहली और पंड्या को. नई गेंद के साथ यह आसान नहीं था। हमने 10 ओवर के बाद पार्टनरशिप की। हमारे पास मौका था. हमने अपनी योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश की.

"इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है"4

Virat Kohli

आपको बता दें कि मैच में एक समय पाकिस्तान भारत पर पूरी तरह से हावी था. टीम इंडिया के हाथ से लगभग मैच निकल गया था. लेकिन विराट कोहली ने हार नहीं मानी. वह डटे रहे. विराट ने 53 गेंदों का सामना कर 154.72 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. ऐसे में विराट की इस पारी की सरहाना बाबर आज़म ने भी की. उन्होंने (Babar Azam) मैच के बाद कहा,

"इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है. बीच में हमने फैसला किया कि हमें एक विकेट चाहिए और स्पिनर को वापस ले आए. हमारे पास इस मैच से बहुत सारी सकारात्मकताएँ हैं, जैसे जिस तरह इफ्तिखार और शान मसूद खेले."

Tagged:

IND vs PAK babar azam ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022