जिसका डर था वही हुआ, बाबर आजम के सिर पर आई बड़ी मुसीबत, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

author-image
Mohit Kumar
New Update
जिसका डर था वही हुआ, Babar Azam के सिर पर आई बड़ी मुसीबत, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाक टीम को इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें बाबर आजम का फ्लॉप होना अहम भूमिका में था। इस लचर प्रदर्शन के कारण उनका टीम में भविष्य भी संकट में आ चुका है। इतना सब तो काफी नहीं था कि पूर्व कप्तान को एक और बेहद बुरी खबर मिली है।

Babar Azam पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

  • दरअसल, आईसीसी की ओर से आज यानि 4 सितंबर को ताजा रैंकिंग अपडेट की गई है।
  • टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम (Babar Azam) को 3 पायदान का नुकसान हुआ है। जिसके कारण अब वो 9वें से खिसक कर 12वें नंबर पर आ चुके हैं।
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्रमश: 14,24, 27 और 13 रन बनाने के बाद उनकी यह दुर्गति हुई है।
  • अब पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे अच्छी रैंक वाले बल्लेबाज सिर्फ मोहम्मद रिजवान है जो 10वें नंबर पर है।
  • इस लिस्ट में नंबर-1 पर जो रूट काबिज है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाया हुआ है।
  • भारत की ओर से रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली क्रमश: 6वें, 7वें और 8वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें - ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, इतिहास की सबसे शर्मनाक हालत में पाकिस्तान, तो ये टीम नंबर-1 पर विराजमान

16 पारियों से फ्लॉप Babar Azam

  • बाबर आजम (Babar Azam) बीती 16 टेस्ट पारियों से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
  • उन्होंने 16 पारियों में 20.6 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 330 रन बनाए हैं।
  • जिसमें से 7 पारियां तो बाबर ने अपने घर पर ही खेली है।
  • 3 पारी श्रीलंका में है तो 6 पारी ऑस्ट्रेलिया में आई है।

बाबर आजम की आखिरी 16 पारियां

14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 13, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11

Babar Azam के 4 साल दमदार

  • साल 2018 से लेकर 2022 तक बाबर आजम (Babar Azam) के करियर का सुनहरा दौर था।
  • 5 साल के अंतराल में उन्होंने टेस्ट में 35 मैचों में 58 की शानदार औसत के साथ 3170 रन बनाए थे।
  • जबकि वनडे में 56 मुकाबलों में 60 की दमदार औसत से 2906 रन बनाए।
  • टी20 में भी बाबर नंबर-1 बल्लेबाज थे, ये वही दौर था जब उनकी तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी।
  • लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका करियर ढलान की ओर जाना शुरू हो गया।
  • सबसे पहले तो टी20 से सूर्यकुमार यादव ने उनसे नंबर-1 का ताज छीना था। अब सिर्फ वनडे में बाबर नंबर-1 बल्लेबाज है। ये आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार है।

यह भी पढ़ें - WTC 2025 फ़ाइनल की तारीख आई सामने, भारत के सामने इस टीम का होना तय, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड

babar azam pak vs ban