बाबर ने पेश की खेल भावना की मिसाल, विपक्षी टीम के चोटिल गेंदबाज का माथा सहला कर जताया प्यार, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Babar Azam ने पेश की दरियादिली की मिसाल, चोटिल गेंदबाज को माथा सहला कर दिया प्यार

बाबर आजम (Babar Azam) अपनी सुस्त बल्लेबाजी और अपने खराब स्ट्राइक रेट की वजह से अक्सर आलोचको के निशाने पर बने रहते है। लेकिन, क्वेटा ग्लाडिएटर के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोक कर अपने सभी आलोचको के मुंह पर ताला लगा कर रख दिया है। इसी बीच बीते बुधवार यानी 9 मार्च को पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लाडिएटर के बीच मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपने खिलाड़ियों की कितनी केयर करते है इसका मुजायरा उन्होंने इस मैच में पेश किया। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Babar Azam को हुई नसीम की चिंता

Open photo

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मैदान में नेशनल टीम के लिए सभी खिलाड़ियों की देखभाल करते हुए नजर आते है। लेकिन, जब पाकिस्तान प्रीमियर लीग की बात हो तो सभी खिलाड़ी अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में सोचते है। हालांकि, इस बार भी बाबर आजम ने एक शानदार मिसाल पेश की।

जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, नसीम शाह गेंद को पकडने के दौरान घायल हो गए थे। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी और वह दर्द से कर्ररा रहे थे। इसके बाद फिर क्या बाबर आजम से देखा नहीं गया और उनका हाल चाल पूछने और उन्हें दिलासा देने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम के केयरिंग नेचर को खूब पसंद कर रहे है।

Babar Azam का शानदार शतक

babar azam century, Babar Azam के बल्ले से निकली तूफानी पारी, PSL करियर में जड़ा पहला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी - babar azam hits maiden psl century peshawar zalmi vs quetta

पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लाडिएटर के बीच बुधवार को मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पेशावर के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने महज 65 गेंदो में 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 176.92 का रहा है। उनकी बेहतरीन पारी के बूते बाबर आजम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 240 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य खढ़ा किया था। जिसे मोहम्मद नवाज की टीम ने 18.2 ओवरो में ही हासिल कर लिया। बाबर की बेहतरीन पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी।

यह भी पढ़े: सोफी डिवाइन की तूफ़ानी पारी पर स्मृति मंधाना की इस बेवकूफी ने फेरा पानी, RCB को WPL में मिली लगातार तीसरी हार

babar azam