पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्हें बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के बाद आराम दिया गया है। जिसकी वजह से वह हाल ही में अफगानिस्तान के साथ खेले गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं, अपने इस ब्रेक का भरपूर मजा ले रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह क्रिकेट छोड़ दूसरे खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में....
Babar Azam ने आज़माया गोल्फ में हाथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आज़म सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर वीडियो और फ़ोटो शेयर करते दिखाई देते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक और वीडियो साझा किया है। जिसमें वह क्रिकेट को छोड़कर गोल्फ में हाथ आजमाते दिखाई दिए। वीडियो में उन्हें हाथों पर गोल्फ स्टिक थामे बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ये वीडियो देख फैंस उनका काफी मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
New Strengths. New Thoughts. 🏌️ pic.twitter.com/2O5EvpVvNV
— Babar Azam (@babarazam258) March 27, 2023
Babar Azam की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम की हुई फजीहत
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस श्रृंखला में बाबर आजम को आराम दिया गया था। जिसकी वजह से टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी शादाब ख़ान के कंधों पर सौंपी गई थी। हालांकि, उनकी कप्तानी और बाबर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम की काफी फजीहत हुई। क्योंकि राशिद ख़ान की अफ़गान टीम ने मैन इन ग्रीन को 2-1 से धुल चटाई। शुरुआती दो मुकाबलों में पाक को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस और टीम प्रबंधन को बाबर (Babar Azam) की कमी बेहद खली।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को घुटनों पर ले आया अफगानिस्तान, राशिद खान की टीम ने टी20 सीरीज जीत रच डाला इतिहास