चचेरी बहन से शादी करने जा रहे Babar Azam पर लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप, 10 साल तक शादी का झांसा देकर उठाते रहे महिला का फायदा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के लिए पिछला कुछ समय उनके करियर के लिहाज़ से बेहद ही शानदार गया है. बाबर ने पाकिस्तान के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में रन बनाए हैं. साथ ही अपनी कप्तानी से भी वे काफी कारगर साबित हुए हैं. ऐसे में बाबर आज़म अपने अच्छे वक्त के चलते इस साल अपनी चचेरी बहन से शादी भी कर रहे हैं. बाबर और उनकी होने वाली पत्नी के घरवालों के बीच दोनों की शादी को लेकर सहमति बनी है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पर पहले यौन शोषण करने के आरोप भी लगे हैं.

Babar Azam ने एक महिला का किया यौन शोषण

babar aza,

आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म (Babar Azam) पर यौन शोषण करने का आरोप लग चुका है. एक महिला ने इस बात की पुष्टि भी की है. महिला ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, बाबर ने मेरा यौन शोषण किया है, साथ ही मुझे धमकियां भी दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि महिला ने ये भी कहा कि बाबर ने मेरे साथ शादी करने के झूठे वादे भी किए हैं.

महिला ने अपने दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि बाबर (Babar Azam) ने शादी के जाल में फंसाकर मेरा 10 साल तक यौन शोषण किया है. और जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मुझे मारा. साथ ही बाबर ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. पीड़ित महिला के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म और वे महिला एक ही स्कूल के थे और एक ही मौहल्ले में रहते थे.

महिला ने लगाया बाबर पर 10 साल यौन शोषण करने का आरोप

पीड़िता के अनुसार, 'बाबर आजम (Babar Azam) ने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था. उस वक्त बाबर आजम ने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था.’ महिला के मुताबिक बाबर आज़म उनको चकमा देते रहे और शादी के जाल में फंसाकर उनके साथ 10 वर्ष तक यौन शोषण के अपराध को अंजाम देते रहे.

जब महिला ने बाबर (Babar Azam) को बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं तो, बाबर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनका अबॉर्शन करवा दिया. बहरहाल, पीड़िता का कहना है कि, " 2017 में बाबर (Babar Azam) ने अपना नंबर भी चेंज कर लिया. इसके बाद भी 3 साल वे मेरा फायदा उठाते रहे. 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया."

babar azam Pakistan Cricket Team Pakistani Cricketer pakistan cricket team captain