Babar Azam: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाली है. श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है.
पाकिस्तान टीम जहां इस सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है वहीं श्रीलंका भी अपनी जमीन पर एक मजबूत विपक्षी है. दौरे से संबंधित एक प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विश्व कप 2023 तथा टीम इंडिया के बारे में अपनी राय रखी है.
टीम इंडिया पर क्या बोले बाबर आजम?
प्रेस कांफ्रेंस में विश्व कप के दौरान भारत के साथ होने वाले मुकाबले पर बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, 'वनडे विश्व कप के लिए हमें भारत जाना है. हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें अपने देश के लिए दूसरे किसी भी जगह पर अच्छा प्रदर्शन करना है. जहां तक बात टीम इंडिया की है तो हम सिर्फ उनके बारे में नहीं सोच रहे हैं. बल्कि हम सभी टीमों के बारे में सोच रहे हैं कि हमें किस तरह खेलना है और जितना है. हमारा फोकस सिर्फ भारतीय़ टीम पर नहीं है.' बता दें कि वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को है.
.@babarazam258 holds press conference at National Bank Stadium, Karachi ahead of the team's departure to Sri Lanka for the upcoming series.
Full video ➡️ https://t.co/mY4MDjm8xI#SLvPAK pic.twitter.com/SrT1DcSxyy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 6, 2023
श्रीलंका के साथ कैसा है रिकॉर्ड ?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अबतक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 21 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 17 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. बाकी के 19 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि जीत हार के आंकड़ो को देखते हुए आगामी टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है.
बाबर आजम का टेस्ट रिकॉर्ड
बात अगर बाबर आजम (Babar Azam) की करें तो उनका नाम मौजूदा दौरे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने अभी तक 47 टेस्ट खेले हैं जिसमें 9 शतक लगाते हुए 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन है.
ये भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह को मिली BCCI से गद्दारी की सजा, इस फैसले के बाद नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप 2023