"हमें बस एक रोशनी दिखी थी", सेमीफाइनल में पाकिस्तानी की चमत्कारी एंट्री पर बोले बाबर आजम, ड्रेसिंग रूम में टीम को दिया 'गुरु मंत्र'

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam - Pakistan Semi Final Speech

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।  लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

क्योंकि अंत में यह टीम अपने आगे के सफर के लिए बाकी टीमों पर निर्भर हो चुकी थी। लेकिन किस्मत का पहिया पाक टीम के हक में घूमा और 6 नवंबर को भारत के साथ उनकी चिर प्रतिद्वंदी अगले चरण में पहुंची है। जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक स्पीच का वीडियो गजब वायरल हो रहा है।

Babar Azam ने बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

बाबर आजम

दरअसल, टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला भारत से हारा था। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे से अपने इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यहां से सभी ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन है। क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका जिस प्रकार प्रदर्शन कर रही थी, उससे उनका ग्रुप में टॉप-2 में जगह बनाना लगभग नामुमकिन था।

नीदरलैंड्स ने बदली पाकिस्तान की किस्मत

Netherlands' players celebrate their win as South Africa's Kagiso Rabada looks on during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between...

लेकिन दक्षिण अफ्रीका को किमस्त की ऐसी मार पड़ी कि नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम ने उन्हें पटखनी दे दी, जिसके चलते पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह साफ हो गई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बाबर आजम का एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही अपने हालात बयां करते हुए कहते हैं कि उन्हें सिर्फ एक रोशनी दिखी थी। जिसके चलते उन्हें सेमीफाइनल में जाने की राह मिली। बाबर (Babar Azam) ने कहा,

"हमें बस एक रोशनी दिखी थी, हम आगे आने वाले सभी मैचों में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। बीते 2 मैचों में हमने जिस प्रकार का खेल दिखाया है। आगे भी इसी प्रकार जारी रखना है। छोटी-छोटी चीजें आपको हौसला देंगी। हमें बड़ों ने बताया है कि अगर आप मैच खत्म करके आओगे तो आपका हौसला बढ़ेगा।"

यहां देखें वीडियो - 

बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

Pakistan's Shan Masood and Shadab Khan shake hands with Bangladesh player after the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between Pakistan...

पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश  के खिलाफ खेला था। एडिलेड ओवल  स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में बाबर आजम की पाकिस्तान टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में सफल हुई। परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने 6  विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में एंट्री भी की। अब बाबर की टीम 9 नवंबर को न्यूज़ीलैंड से भिड़ने वाली है।

babar azam T20 World Cup 2022 Pakistan National Cricket Team