बाबर आजम ने चुनी अपनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI, विराट-जसप्रीत को ही कर दिया टीम से बाहर

Published - 17 May 2025, 09:47 AM | Updated - 17 May 2025, 09:52 AM

Babar Azam ने चुनी बेस्ट वर्ल्ड प्लेइंग-XI, विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 भारतीय को किया शामिल
Babar Azam ने चुनी बेस्ट वर्ल्ड प्लेइंग-XI, विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 भारतीय को किया शामिल

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) एक पोडकास्ट में नजर आए. जहां उनसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए वर्ल्ड इलेवन चुनने के लिए कहा गया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से महान सितारों को शामिल किया.

लेकिन, बाबर आज़म ने सभी को हैरान करते हुए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने सिर्फ एकादश में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया. चलिए आपको बताते हैं कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्लेइंग-11 में किन प्लेयर्स को जगह दी.

Babar Azam ने चुनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI

 Babar Azam ने चुनी वर्ल्ड प्लेइंग-XI
Babar Azam ने चुनी वर्ल्ड प्लेइंग-XI

बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वो अपनी खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए वर्ल्ड इलेवन चुनी. जिसमें हर देश यानी जैसे पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो-दो को खिलाड़ियों को चुना है. जबकि अफ़गानिस्तान से सिर्फ 1 खिलाड़ियों की तरजीह दी. उन्होंन लेग स्पिनर के रूप में राशिद खान को चुना है. राशिद अपनी गेंदबाजी के साथ धाकड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.

Babar Azam ने टीम में विराट-बुमराह को नहीं दी जगह

बाबर आजम (Babar Azam) जानते हैं कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक हैं. दोनों खिलाड़ी मैच विनिग कैटेगरी में आते हैं. विराट कोहली ने अपनी बैटिंग के दम काफी मैच जीताए हैं. जबकि सफेद बॉल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का कोई तोड़ नहीं है. उसके बावजूद भी बाबर आजम (Babar Azam) ने इन दोनों भारतीय को नजर अंदाज किया है.

सिर्फ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को Babar Azam ने किया 11 में शामिल

बाबर आजम ने बेस्ट वर्ल्ड प्लेइंग-XI में 2 भारतीय को शामिल किया है. जिसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल है. बाबर ने उन्हें ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी. उनके साथ दूसरे ओपनर के दौर पर मोहम्मद रिज़वान को रखा है मीडिल ऑर्डर की बात करें तो उन्होंने बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फखर ज़मान को रका है. जबकि चौथे पायदान पर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. वहीं 5वेंस स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर को रखा.

जबकि ऑलराउंडर के रूप में मार्को जानसन, राशिद खान को चुना है. वहीं गेंदबाजी की बात करे तो ऑ्स्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को शामिल किया. दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप में विकेटे लेने में माहिर है. जबकि बाबर आजम (Babar Azam ने इंग्लैंड से रफ्तार के सौदागर मार्क वुड को शामिल किया है जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने का दमखम रखते हैं.

Babar Azam की चुनी गई बेस्ट वर्ल्ड प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को जानसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मार्क वुड.

यह भी पढ़े : IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर सबसे मजबूत नजर आई RCB, तो मुंबई इंडियंस सबसे कमजोर, कौन जीतेगा ट्रॉफी ?

Tagged:

babar azam
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर