"मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं" टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एबी डिविलियर्स की तरह खेलेंगे बाबर आजम?, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 15 May 2024, 01:30 PM

babar azam , Ab De Villiers

Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने आयरलैंड को उसके घर में 2-1 से हराया था. अब उनका अगला मिशन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज है, जो मेगा इवेंट में उतरने से पहले उनकी आखिरी परीक्षा होगी. इसके बाद बाबर कि सेना सीधे मेगा इवेंट में उतरेगी. लेकिन इंग्लैंड सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान बाबर आजम का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी शैली को लेकर बयान दिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि वो एबी डिविलियर्स तरह से बल्लेबाजी करने कि प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Babar Azam ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किए खुलासे

  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और खिलाड़ी रमीज राजा केकार्यक्रम "शो टाइम विद रमीज" में हिस्सा लिया था.
  • यहां जब उनसे उनके फेवरेट क्रिकेटर लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का नाम लिया.
  • पाकिस्तान कप्तान बताया कि डिविलियर्स उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • वह अक्सर उनकी तरह बल्लेबाजी करना चहते है. उनकी तरह शॉट खेलने के लिए नेट्स में खूब हिटिंग कर रहे हैं. साथ ही उनके जैसे बल्लेबाजी के लिए अभ्यास कर रहे है

" डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश " - बाबर

बाबर आजम (Babar Azam) ने रमीज राजा के शो सुनो चैनल पर कहा, ''मुझे एबी डिविलियर्स बहुत पसंद है और हमेशा रहेगा. मैं उन्हें देखकर उनकी नकल करता था और नेट्स पर शॉट खेलने की कोशिश करता था' वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है, जिस तरह से उसने खेला है, जिस तरह से उसने अपने शॉट्स खेले हैं. उन्हें टीवी पर देखा और अगले ही दिन नेट्स पर उनके शॉट आजमाए. एबी डिविलियर्स की नकल करने की कोशिश की, उनके जैसा दिखने और खेलने की कोशिश की. वो मेरे आदर्श हैं.

बाबर आजम ने 75 रन की पारी खेली

  • गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी.
  • उन्होंने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चोक और 5 छक्के भी देखने को मिले.
  • बाबर की पारी की बदौलत पाकिस्तान तीसरा मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा.
  • इसे पहले दोनों मैचों में उनका बल्ला ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सका था. लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्ले से बढ़िया खेल देखने को मिला

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री की वजह से ऋषभ पंत ने किया था ये कारनामा, अश्विन के इंटरव्यू में दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें : लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त

Tagged:

babar azam AB de Villiers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.