"क्रिकेट बहुत ही फनी गेम है", जीत के बाद बाबर आजम के सिर चढ़कर बोला घमंड, दे दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar azam interview after won 1st match vs NED

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला. हालांकि शुरूआत में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम Babar Azam और मोहम्मद रिजवान सस्ते में आउट हो गए.

लेकिन शादाब खान और इफ्तिखार ने तूफानी पारी खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 185 रन बना दिए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 108 रन ही बना पाई और पाकिस्तान यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Babar Azam जीत के बाद इन खिलाड़ियों की तारीफ

Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. इस मैच भी 15 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक पारी खेलकर टीम की सेमीफाइल में  पहुंचने की उम्मीदों कर बरकरार रखा है. इस मैच में मिली जीत के बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"मैं इस मैच मिली जीत के बाद काफी खुश हूं. टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुशी हुई. मैंने और रिजवान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया,  लेकिन हैरिस ने जिस तरह से खेला - अलग खिलाड़ी है. उसने यह बता दिया और जिस तरह से शादाब ने पारी का अंत किया वह शानदार है. सच कहूं तो हर ये मैच सबसे अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन जिस तरह से हमने पिछले दो मैच खेले हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट एक फनी खेल है. आपको कभी नहीं जानते."

पाकिस्तान को मिली पहली जीत

PAK vs SA: ICC T20 WC 2022

दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के मैच में बारिश के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों के का दबदवा देखने को मिला. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराने के बाद टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर लगी है. इस मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में 4 अंकों से तीसरे नंबर पर आ गई है. ऐसे में अगर 6 नंवबर को बांग्लागेश  को हरा देता है तो भारत के ऊपर दवाब आ सकता है.

babar azam T20 World Cup 2022 PAK vs SA PAK vs SA 2022