पाकिस्तान लौटने से पहले भावुक हुए बाबर आजम, भारत को लेकर दिया ऐसा बयान, PCB ले सकती है बड़ा एक्शन

Published - 10 Nov 2023, 11:13 AM

babar azam said pakistan recieved a lot of love and support in india during world cup 2023

Babar Azam: पाकिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुरुआती जीत के बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. बीते दिन कीवी टीम की जीत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है. पाकिस्तान का आखिरी मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड से है. इस मैच को जीतने के बाद भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद अपने वतन वापस लौट जायेगी. लेकिन हमवतन लौटने से पहले कप्तान बाबर आजम भावुक हो गए हैं. उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो पीसीबी को चुभ सकता है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Babar Azam ने की भारत की मेहमाननवाजी की तारीफ

Babar Azam
Babar Azam

मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम 7 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत आई है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को भारत में खूब प्यार मिला. हैदराबाद से लेकर कोलकाता तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फैन्स का भरपूर प्यार मिला. पाकिस्तानी दर्शकों के बिना खेल रही बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को भारतीय दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. इस बात को खुद पाकिस्तान के खिलाड़ी भी मान चुके हैं. ऐसे में जब पाकिस्तान टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेलने के बाद अपने वतन लौटने को तैयार है, तो 29 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत में हॉस्पिटैलिटी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

'भारत में बहुत प्यार मिला'- पाकिस्तानी कप्तान

Babar Azam

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस दौरान उन्होंने भारत में मिली पाकिस्तानी टीम के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की.उन्होंने कहा

''भारत आकर बहुत अच्छा लगा और कभी लगा ही नहीं कि हम विदेश में हैं. हमने सोचा था कि हम भारत में अकेले होंगे, लेकिन एयरपोर्ट से लेकर होटल और फिर ग्राउंड तक हमें बहुत सारा प्यार और सपोर्ट मिला है."

पाकिस्तान की शुरुआत रही थी शानदार

इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में दमदार शुरुआत की थी. टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को लगातार हराया था, लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वह रुका नहीं. इसके बाद पाकिस्तान को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि पाकिस्तान ने अपने आखिरी दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल और ऋषभ पंत, दोनों का करियर खा जाएगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया में डेब्यू देने की तैयारी में अजीत अगरकर

Tagged:

team india World Cup 2023 babar azam PAKISTAN TEAM
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर