बाबर आजम का बड़ा खुलासा, किसी पाकिस्तानी या विराट कोहली नहीं बल्कि इस अफ्रीकी खिलाड़ी की वजह से बने क्रिकेटर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Pakistan beat ireland by 6 wickets in ire vs pak 3rd t20 match

Babar Azam: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली है. बाबर आजम के दोबारा पाकिस्तान का कप्तान बनने के बाद टीम ने लंबे समय बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है. आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में बाबर ने बेहद शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरा मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

मैच में बाबर ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इन सबके बीच पाकिस्तान के कप्तान का बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है. उन्होंने यह भी बताया कि वह इसी खिलाड़ी की वजह से क्रिकेटर बने हैं. जानते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी?

Babar Azam ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में किया खुलासा

  • दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा के शो में हिस्सा लिया था. यहां उनसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • इस दौरान जब उनसे उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली या किसी पाकिस्तान के खिलाड़ी का नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स का नाम लिया.
  • बाबर ने बताया कि डिविलियर्स उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. साथ ही यहां उन्होंने यह भी बताया कि कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरह वह भी नेट्स में खेलने की कोशिश करते हैं.

"एबी डिविलियर्स का फैन रहूंगा"- बाबर आजम

बाबर आजम (Babar Azam) ने रमीज राजा के शो में अपने फेवरेट क्रिकेटर और आदर्श के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"मैं एबी डी विलियर्स का फैन था और हमेशा रहूंगा. मैं उन्हें देखकर उनकी नकल करता था और नेट्स पर शॉट खेलने की कोशिश करता था. वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, जिस तरह से उसने खेला है, जिस तरह से उसने अपने शॉट्स खेले हैं. मैंने उन्हें टीवी पर देखा और अगले ही दिन नेट्स पर उनके शॉट्स आजमाए. मैंने एबी डिविलियर्स की नकल करने की कोशिश की, उनके जैसा दिखने और खेलने की कोशिश की. वो मेरे आदर्श हैं."

बाबर आजम के खेलने का तरीका बिल्कुल अलग

  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एबी डी विलियर्स को अपना आदर्श बताया है.
  • वह कई बार उन्हें अपना आदर्श बता चुके हैं. हालाँकि, बाबर की खेलने की शैली बिल्कुल भी उनके आदर्श की तरह नहीं है.
  • उनके खेलने का तरीका मैदान में रुक कर खेलना है. उसके उलट जब एबी डिविलियर्स मैदान पर आते ही लंबे और बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं.
  • लेकिन पाकिस्तानी कप्तान की खेलने की शैली इसके आसपास भी नहीं है. यही कारण है कि बाबर अक्सर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल कप्तान, ईशान-श्रेयस को मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

babar azam Pakistan Cricket Team AB de Villiers IRE vs PAK ireland vs pakistan