"इन दोनों से बड़ा सेल्फिश प्लेयर कोई नहीं है", महत्वपूर्ण मैच में टुक-टुक पारी खेलकर आउट हुए बाबर-रिजवान, तो फैंस ने निकाली जमकर भड़ास

Published - 06 Nov 2022, 07:18 AM

Babar Azam

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रविवार यानी 6 नवंबर को खेला जा रहा है. बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से जद्दोजहद करते हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान की रीढ कहे जाने वाले बाबर आजम (Babar Azam) और रिजवान (Rizwan) की सलामी जोड़ी एक बार फ्लॉप साबित हुई. यह दोनों खिलाड़ी अहम मुकाबले में सस्ते में आउट होकर चलते बने. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इन खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

बाग्लादेश के खिलाफ Babar Azam और रिजवान सस्ते में हुए आउट

पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में करो या मरो वाली स्थिति बनी हुई है. क्योंकि दोनों टीमों में से जो भी टीम इस मैच में जीत जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग तय हो जाएगी. हालांकि पाक टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान जोंझती हुई नजर आ रही है, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान की रीढ कहे जाने वाले बाबर (Babar) और रिजवान (Rizwan) की सलामी जोड़ी पाकिस्तानी फैंस को निराश किया है.

इन दोनों खिलाड़ियों के पास बड़ी पारी खेलकर टीम को जीताने का पूरा चांस था, क्योंकि बोर्ड पर कोई बड़ा टोटल भी नहीं था.धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए मैच जीता सकते थे, लेकिन कप्तान बाबर आजम बडा शॉट लगाने के चक्कर में Ebadot Hossain का शिकार हो गए और अपनी इस पारी में 33 गेंदों में सिर्फ 25 रन ही बना पाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 32 रन बनाकर चलते बने. जिसके बाद फैंस दोनों खिलाड़ियों को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आए..

PAK vs BAN: सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

https://twitter.com/DennisCricket_/status/1589143205358219266

https://twitter.com/AndroidGamingP3/status/1589146287135678466

https://twitter.com/ManishR829479/status/1589146379519414272

https://twitter.com/pulkit5Dx/status/1589150208084303872

Tagged:

T20 World Cup 2022 babar azam pak vs ban Mohammad Rizwan PAK vs BAN 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर