'जो मेरे देश के खिलाफ बोलेगा उसे..', बाबर आजम ने इरफान पठान को दी खुलेआम धमकी, इंटरव्यू देने से किया साफ इनकार

Published - 10 Nov 2023, 07:32 AM

Babar Azam refused to give interview to Irfan Pathan Because Of This Reason

Babar Azam: पाकिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुरुआती जीत के बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. वही बीते दिन कीवी टीम की जीत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है.

Babar Azam और इरफान में हुई तकरार?

Babar Azam
Babar Azam

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि इरफान पठान (Irfan Pathan )ने स्टार स्पोर्ट्स की ओर से इंटरव्यू के लिए बाबर आजम (Babar Azam) से संपर्क किया था. लेकिन बाबर ने ये कहकर इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया. वह अपने देश पाकिस्तान के खिलाफ बोलने वालों से बात नहीं करते. ये दावा पाकिस्तानी पत्रकार नसीम राजपूत ने हसन रजा एपिसोड में एक न्यूज चैनल पर किया है.

फैलाई जा रही हैं फर्जी खबरें

हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) ने इरफान पठान (Irfan Pathan) को इंटरव्यू के लिए मना नहीं किया और यह फर्जी खबर है. इस बात की पुष्टि एक स्पोर्ट्स चैनल ने की है. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को फर्जी करार दिया गया है. वेबसाइट का कहना है कि बाबर ने इरफान को इंटरव्यू देने से मना नहीं किया था. जो कुछ भी चल रहा है वह फर्जी खबरों का हिस्सा है।' इस तरह से पठान को लेकर फैलाई जा रही खबरों को झूठ साबित हो चुकी हैं.

Irfan Pathan अक्सर पाकिस्तान पर कसते रहे हैं तंज

मालूम हो कि इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर पाकिस्तानी टीम पर तंज कसते रहते हैं. इस वजह से पाकिस्तान प्रशंसकों द्वारा उनके बारे में फर्जी खबरें फैलाई गईं. हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन्स ने इस खबर को सच मानकर इसे फैलाने की पूरी कोशिश की. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी पिच और गेंद को लेकर सवाल उठाए थे. पाकिस्तान की हार के बाद कोई न कोई बहाना जरूर मिल गया.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो पुजारा-मयंक की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team babar azam Irfan Pathan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर