VIDEO: Babar Azam ने अपनी दरियादिली से जीता सबका दिल, इस खिलाड़ी को दिया 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड'

Published - 09 Jun 2022, 11:52 AM

Babar Azam

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने शतकीय पारी खेल टीम को शानदार जीत का स्वाद चखवाया। पाकिस्तान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच खत्म होने के बाद जब बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, तब उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बाबर ने अपना यह अवॉर्ड साथी खिलाड़ी खुशदिल शाह को देनों की मांग की। उनकी इस दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया।

Babar Azam ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने से किया इनकार

Babar Azam

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया। उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ बाबर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली। बाबर की कप्तानी पारी का पाकिस्तान की जीत में अहम रोल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

जब मैच खत्म होने के बाद बाबर को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया, तब उन्होंने अपना ये अवॉर्ड साथी खिलाड़ी खुशदिल शाह (Khushdil Shah) को देनों की मांग की। 23 गेंदों में खुशदिल ने 178.26 के स्ट्राइकरेट से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बाबर आजम की ये दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया।

Babar Azam ने अपने बतौर कप्तान पूरे किए 1000 रन

babar azam

बाबर आजम ने आतिशी शतकीय पारी खेल बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। बाबर ने बतौर कप्तान 1000 रन 13 पारियों में ही जोड़ लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे। इसी के साथ बाबर ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाई है। बाबर ने वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक ये तीसरा शतक लगाया है। साल 2016 में कैरेबियन टीम के खिलाफ बार ने शतकों की हैट्रिक लगाई थी।

Tagged:

babar azam pak vs wi PAK vs WI 2022 Babar Azam Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.