बाबर आजम से लेकर शादाब खान तक का फूटा गुस्सा, इमरान खान पर हुए अटैक के खिलाफ खोला मोर्चा, दिया ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
babar azam and shadab khan on former PM Imran khan attack

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पूर्व खिलाड़ी इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बीते गुरुवार पूर्व कप्तान पर जानलेवा हमला किया गया। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक रैली कर रहे थे और इस दौरान ही उन पर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के बाद पाकिस्तान में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी इस घटना के बाद दहल उठी। इसी बीच बाबर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इमरान पर हुए हमले की निंदा की है।

Babar Azam ने इमरान खान पर हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया

Babar Azam

3 नवंबर को पूर्व कप्तान इमरान खान पाकिस्तान के पंजाब में एक रैली कर रहे थे। इस दौरान उनपर फायरिंग की गई। हालांकि अच्छी बार यह रह कि उन्होंने इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं लगी। एक शख्स उनके लिए फ़रिश्ते की तरह आया और उन्होंने हमलावर की बंदूक को पकड़कर नीचे कर दिया और उसका निशाना चूक गया। पाकिस्तान से आई खबरों के मुताबिक गोली इमरान के पैरों पर लग गई थी। वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने ट्विटर पोस्ट शेयर कर लिखा,

'इमरान खान पर हुए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं। अल्लाह कप्तान को सलामत रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान की हिफाजत करे,आमीन।'

Babar Azam के लिए पाकिस्तान क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

publive-image

बाबर आजम (Babar Azam) के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वजीराबाद में हो रही घटनाओं से मैं बहुत हैरान हूं। इमरान भाई और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थना। हमें एक देश के रूप में एक साथ आना चाहिए और किसी को भी हमारी राष्ट्रीय एकता को टूटने नहीं करने देना चाहिए।

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि इमरान खान पर हुए हमले के बारे में पता चल। अल्लाह का शुक्र है कि वह ठीक है और स्वस्थ हैं। उनकी यह क्लिप हमले के बाद की है। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद हाफ़िज़ ने भी इमरान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है।

Babar Azam समेत इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की इमरान की सेहत के लिए दुआ

babar azam Pakistan Cricket Team Imran khan Pakistan Cricket Board