इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और फैंस काफी निराश नजर आए। न्यूजीलैंड को मात देने के बाद जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई तो फैंस उम्मीद करने लगे की बाबर आज़म (Babar Azam) इस साल पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा देंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ और टीम के खिताब जीतने का सपना टूट गया। वहीं फाइनल मैच में मिली इस हार के बाद बाबर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के समर्थन के लिए उनको धन्यवाद कहा और टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की।
Babar Azam ने पोस्ट शेयर कर किया साथी खिलाड़ियों का समर्थन
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बाबर टीम को टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब दिलवांगे, लेकिन ऐसा नही हुआ। हालांकि इसके बावजूद फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया। जिसके चलते उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी टीम और फैंस को धन्यवाद कहा। कप्तान (Babar Azam) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
"अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे अपनी टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। आप सभी सच्चे योद्धाओं की तरह लड़े। फैंस आपके समर्थ के लिए धन्यवाद। पाकिस्तान जिंदाबाद।"
Alhumdulillah, couldn’t be more proud of my pack. You all fought like true warriors.
— Babar Azam (@babarazam258) November 13, 2022
Thank you everyone for all the support. Pakistan Zindabad🇵🇰 pic.twitter.com/IawHR5U7q8
फाइनल मैच में Babar Azam हुए फ्लॉप
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। न्यूजीलैंड के अलावा वह पूरे सीजन किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नही कर सके। उनके सेमीफाइनल में विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह फाइनल मैच में भी इस तरह का प्रदर्शन दिखाएंगे और मैच में खिताबी जीत हासिल करेंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में 28 गेंदों पर महज 32 रन ही बनाए।
वहीं अगर उनके पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 124 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नही मिला, जिसकी वजह से वह T20WC टूर्नामेंट में एक भी छक्का न लगाने पाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले इस लिस्ट में पाकिस्तान के ही खिलाड़ी शोएब मलिक का नाम शामिल हैं, जिन्होंने 2009 में यह रिकॉर्ड कायम किया था।