Babar Azam: विश्व क्रिकेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. इन तीनों दिग्गजों का खेल एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. लेकिन एक बात जो इन तीनों में कॉमन है वो है इनका खेल के प्रति जुनून. इस वजह से कई युवा क्रिकेटर उनके जैसा खिलाड़ी बनने का सपना देखते हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के कप्तान और दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी इन तीनों खिलाड़ियों की तारीफ की है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.. .
Babar Azam ने तीनों खिलाड़ियों बताया अपना पसंदीदा
वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम (Babar Azam)ने स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केन विलियमसन के बारे में बात की. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया. उन्होंने न्यूजीलैंड के सफेद गेंद के कप्तान केन विलियमसन का भी जिक्र किया.
स्टार स्पोर्ट्स के शो में जब मेन इन ग्रीन के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) से उनके पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मैं केन विलियमसन, रोहित शर्मा, विराट कोहली को बहुत पसंद करता हूं. क्योंकि वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. वे जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभाले और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं. यही कारण है कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं, यही कारण है कि उन्हें देखना और जिस तरह से वे बल्लेबाजी करते हैं देखकर अच्छा लगता है.
"इन तीनों की ये बात बहुत पसंद है": Babar Azam
बाबर आजम(Babar Azam) ने विराट, रोहित और केन के बारे में आगे कहा, जो चीज मुझे सबसे अच्छी लगती है वो ये है कि कैसे वो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हैं और मुश्किल गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाते हैं. तो यह चीज बहुत मायने रखती है, इसलिए वह चीज मुख्य है, मैं उससे सीखने की कोशिश करता हूं.
शानदार फॉर्म में रोहित शर्मा और विराट कोहली
गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला काफी अच्छे फॉर्म में है. अब तक खेले गए पांच मैचों में 311 रन और 133.48 के स्ट्राइक रेट के साथ, रोहित मेन इन ब्लू के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि कोहली कुल 354 रन के साथ मेजबान टीम के लिए रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे हैं,जो 118 के औसत के साथ आए. केन विलियमसन चोट के कारण केवल एक ही मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 78 रनों की पारी खेली. बाबर आजम (Babar Azam)की बात करें तो मौजूदा विश्व कप उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा है.
Babar Azam की हो रही आलोचना
मालूम हो कि पाकिस्तान टीम का मौजूदा वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. शुरुआती दो जीत के बाद पाकिस्तान को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है. इन हारों ने मेन इन ग्रीन को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है. इस प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam)की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर भी वह फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनमें भी वह 60-65 गेंदें खेलते हैं.
ये भी पढ़ें : “इसको पाकिस्तान छोड़ आओ”, आयुष्मान खुराना को पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल