बाबर आजम ने जानबूझकर कर की ऐसी गलती, पूरी पाकिस्तानी टीम को भरना पड़ा हर्जाना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
babar azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। पिछले दो सालों से में बाबर ने रनों की जमकर बरसात की है। उनकी बल्लेबाजी से और अगुवाई में टीम वनडे और टी20 क्रिकेट में जीत का परचम लहरा रही है।

लेकिन उनके इस शानदार फॉर्म के बाद बाबर ऐसी गलती कर बैठे, सिडे देख कर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी ये गलती देखने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या बाबर क्रिकेट के नियम भूल गए? आइए जानते है कि क्या है पूरा माजरा....

Babar Azam की इस गलती का हर्जाना झेलना पड़ा पूरी PAK टीम को

Salman Butt on Babar Azam

वेस्टइंडीज की पारी का 27वां ओवर चल रहा था और मुकाबला की कमान पाकिस्तान टीम के हाथों में नजर आ रही थी। कैरेबियन टीम के 7 विकेट 131 रनों पर ही गिर चुके थे। स्ट्राइक साइड पर विंडीज़ खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ और गेंद पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज के हाथों में थी।

मोहम्मद नवाज ने 29वां ओवर डाला, जिसका जवाब जोसेफ ने लेग साइड की ओर शॉट जड़कर दिया। शॉट खेलने के बाद जोसेफ रन लेने के लिए दौड़े। उन्हें रन-आउट करने के लिए जैसे ही फील्डर ने गेंद फेंकी और इसी दौरान बाबर (Babar Azam) ने बलन्डर कर दिया।

उन्होंने गेंद को रोक तो लिया, लेकिन रोकने के लिए वह विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स का इस्तेमाल कर बैठें। उन्होंने अपने दाएं हाथ में ग्लव पहना और उससे गेंद पकड़ लिया। दरअसल, नियम के मुताबिक क्रिकेट 28.1 सुरक्षा उपकरण के नियमों के अनुसार, विकेटकीपर के अलावा किसी भी फील्डर को दस्ताने या बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, अंपायरों की सहमति से ही हाथ या उंगली की सुरक्षा पहनी जा सकती है।

Babar Azam की गलती की अंपायर ने दी पूरी टीम को सजा

publive-image

अब अगर कानून तोड़ा गया है तो उसकी सजा मिलना तो लाजमी है। बस फिर क्या था, अंपायर ने टीम के कप्तान बाबर (Babar Azam) की इस गलती की सजा पूरी टीम को दे डाली। अंपायर ने पेनल्टी के तौर पर वेस्टइंडीज की टीम को 5 रन बोनस के रूप में दे दिए।

हालांकि विंडीज टीम इसका भी फायदा नहीं उठा पाई और 155 रनों में ही समेट गई और पाक टीम ने 120 रन से  इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन अब ये समझना मुश्किल है कि बाबर को इस नियम के बारे में पता नहीं था या फिर वह डेढ़ सियाने बनने की कोशिश कर रहे थे। ये तो वो ही बता सकते हैं।

babar azam PAK vs WI ODI Series