बाबर आजम समेत पूरी पाकिस्तान टीम जाएगी जेल, T20 वर्ल्ड कप के बीच लगा देश द्रोह का आरोप, जानिए क्या है मामला

Published - 14 Jun 2024, 12:23 PM

Babar Azam समेत पूरी पाकिस्तान टीम जाएगी जेल, T20 वर्ल्ड कप के बीच लगा देश द्रोह का आरोप, जानिए क्या...

Babar Azam : इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले दो मैच हारना पड़ा था. इन हार के बाद उनके सुपर 8 में पहुंचने की संभावना थोड़ी कम हो गई है. टीम को अभी अपना आखिरी मैच फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द होने की संभावना है, अगर यह मैच रद्द हुआ तो बाबर की सेना आधिकारिक तौर पर विश्व कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे में यह मैच करो या मरो वाला है. करो या मारो मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सभी के जेल जाने की संभावना है. क्या है मामला आइए आपको बताते हैं

Babar Azam की टीम पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा

  • दरअसल, एक पाकिस्तानी वकील ने पूरी टीम पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है.
  • वकील ने पूरी टीम पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर के वकील बाबर आजम (Babar Azam) ने बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ देशद्रोह की याचिका दायर की है.
  • इसमें टीम के खिलाड़ियों, कोचों, अन्य स्टाफ सदस्यों के नाम भी शामिल हैं
  • वकील ने पूरी टीम पर गंभीर आरोप लगाए. पाकिस्तान न्यूज चैनल के मुताबिक, वकील ने याचिका में कहा कि वह भारत से मिली हार से काफी दुखी हैं.

देशद्रोह का मामला दर्ज

  • वकील ने आरोप लगाया कि कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने राष्ट्रीय सम्मान को खतरे में डालकर धोखाधड़ी से पैसा हासिल किया है.
  • इतना ही नहीं वकील ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने और जांच पूरी होने तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
  • रिपोर्ट के मुताबिक इस याचिका को मंजूरी भी मिल गई है. ऐसे में अब पाकिस्तान टीम पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है.
  • पुलिस को इस मामले में दर्ज शिकायत के संबंध में 21 जून तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

पाकिस्तान अमेरिका की हार की कामना करेगा

  • गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान टीम ने अपना आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेला था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी.
  • लेकिन इस मैच के बावजूद बाबर आजम की टीम का नेट रन रेट नहीं सुधरा है. ऐसे में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.
  • बल्कि उन्हें अच्छे अंतर से जीत हासिल करनी होगी. साथ ही उन्हें आज के अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में अमेरिका की हार की भी कामना करनी होगी.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन के साथ इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री, ये फ्लॉप खिलाड़ी हुआ बाहर, सुपर-8 के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team babar azam USA Cricket Team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर