Babar Azam: पाकिस्तान की टीम इस समय 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है. पहले टेस्ट में 4 विकेट से जीत के बाद अब दूसरे मैच में टीम को जीत के लिए अभी 419 बनाने हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट मैच में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 38 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं. इस छोटी सी पारी में उन्होंने पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी होने का गौरव हासिल करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी जैसे दिग्गज कप्तान की बराबरी कर ली है.
महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
गॉल में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम (Babar Azam) क्रीज़ पर 26 रन बनाकर टिके हुए हैं. चौथे दिन इन छोटी सी पारी से उन्होंने ना सिर्फ मैच की हार को टालने की कोशिश की, बल्कि एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. बाबर आजम बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में भी अपने 1000 रन पूरे कर चुके हैं.
हज़ार रन के आंकड़े को पार करते ही वो दुनिया के ऐसे पांचवें और पाकिस्तान के ऐसे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानि टेस्ट, वनडे और टी20 में 1000 रन या इससे ज्यादा रन बनाये हो. उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और केन विलियमसन की बराबरी की है.
ICC रैंकिंग में भी बिखेरा जलवा
923 अंकों के साथ जो रूट का नाम टेस्ट सूची के टॉप पर शामिल है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी सीरीज के पहले टेस्ट में अपने शानदार शतक के दम पर एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए और करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 874 अंक हो गई. ऐसे में मौजूदा समय में बाबर आजम अकेले ऐसे खिलाडी हैं, जो तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप तीन में शामिल हैं. वो टेस्ट में नंबर तीन पर काबिज़ हैं और वनडे तथा टी20 में टॉप पर उनका नाम दर्ज है.
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बात करें, तो वो इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में दिखाई देते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 42 टेस्ट, 89 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं.
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 22 अर्धशतक के साथ 3067 रन दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में 17 शतक और 19 अर्धशतक के साथ उन्होंने 87 पारियों में 4442 रन बनाये हैं, जिसमें उनका एवरेज 59 से भी ज्यादा का रहा है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट की बात करें, तो 2686 रन उन्होंने 45.53 की एवरेज से बनाये हैं जिसमें 1 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है.