"क्या ही विराट की बराबरी करेगा रे तू", इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौटे Babar Azam, तो भारतीय फैंस ने लिए मजे

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam - PAK vs ENG Trolled

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, आज यानि 11 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में बाबर सिर्फ 1 रन बना कर चलते बने। मेजबानों को इस मुकाबले में जीत के लिए 351 रनों की दरकार है, ऐसे में पाक टीम को अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन कर अपने समर्थकों को मायूस किया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।

सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे Babar Azam

Image

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अबतक बाबर आजम (Babar Azam कुछ खास योगदान देते हुए नजर नहीं आए हैं। खासकर दूसरी पारी में उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा है। अंग्रेजों ने पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद अब दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला हुआ है। अपनी दोनों पारियों को नतीजे पर पहुंचाने के बाद मेहमानों ने पाक को 351 रन का लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। रिजवान के रूप में पहला झटका लगने के बाद सभी को बाबर आजम से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह 10 गेंदों का सामने करने के बावजूद सिर्फ 1 रन बना कर पवेलियन की राह लौट चले।

उनकी इस शर्मनाक पारी के बाद भारतीय और पाकिस्तानी फैंस ने बाबर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। खासकर विराट कोहली के 72वें शतक के बाद दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर बाबर (Babar Azam की फजीहत की जा रही है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई Babar Azam की फजीहत

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1601851821684768768?s=20&t=oKtAdb2me2Yg2HYPWnsCMQ

https://twitter.com/imRamDinesh/status/1601851803427119104?s=20&t=oKtAdb2me2Yg2HYPWnsCMQ

यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की ओर बढ़ाया कदम, तो श्रीलंका बनी टीम इंडिया का काल, देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

Pakistan Cricket Team PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG 2 Test 2022