T20 WORLD CUP: Babar Azam ने भारत का सामना करने से पहले ही कर दिया ऐलान, बोले- इस बार टीम इंडिया को हराएंगे
Published - 13 Mar 2024, 07:10 AM

कप्तान बाबर आजम (Babar azam) ने आगामी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिप्पणी करते हुए टीम को अपनी पसंदीदा बताया है. लेकिन, इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि टी 20 में कुछ भी हो सकता है. इन दोनों टीमों के बीच इसी रविवार, यानी 24 अक्टूबर को महामुकाबला होने जा रहा है. जिसका इंतजार पूरा फैंस को बेसब्री से है. लेकिन, उससे पहले बाबर आजम (Babar azam) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको बता देते हैं.
इस बार यूएई की परिस्थितियां हमारे मुताबिक हैं- पाक कप्तान'
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में उतरने से पहले ही दोनों टीमों की ओर से माइंड गेम शुरू हो गया है. इसी बीच एक विदेशी समाचार एजेंसी से बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान ने अपने बयान में कहा कि
"एक हफ्ते पहले तक मुझे टीम के बारे में कुछ चिंताएं थीं. लेकिन, हाल ही में हुए बदलावों के बाद हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ संयोजन बन गई है."
बाबर आजम (Babar azam) ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ी कई सालों से भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. इसके बाद टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ उनकी टीम के 0-5 के निराशाजनक रिकॉर्ड के बारे में जब सवाल किया तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा
"निश्चित रूप से हमने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है. ये स्थितियां हमारे अनुकूल हैं और हम जानते हैं कि यहां कैसे खेलना है. हमें सभी विभागों में चीजों को सरल रखने की जरूरत है."
हमारी टीम के खिलाड़ियों को खुद पर विश्वास है- बाबर
पाकिस्तान के कप्तान का ये भी कहना है कि उनके लिए इतिहास मायने रखता है. इस बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराएगी. इसके लिए पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का वीडियो भी दिखाया है. जिसमें पाकिस्तान टीम ने भारत को फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. यह सिर्फ एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट रहा है जिसमें भारत को पाक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (Babar azam) ने अपने हालिया बयान में ये बात स्पष्ट कही है कि उनकी टीम को खुद पर विश्वास है. भारत के खिलाफ ज्यादा दबाव वाले मैच में पाकिस्तान जीत हासिल कर सकता है और हार का सिलसिला खत्म कर सकता है. पाकिस्तान ने बेहतर तरीके से दवाब झेलने के लिए तैयारी की है और इस मैच में शांत रहना जरूरी है. दुबई की पिच में स्पिन गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान होगा. जो भी टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वो इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.
यह भी पढ़ें- PAKISTAN के दिग्गज WASIM AKRAM ने इस भारतीय युवा खिलाड़ी को बताया गेमचेंजर
Tagged:
IND vs PAK IND vs PAK T20 World Cup 2021 india cricket team babar azam ICC T20 World Cup 2021