भारत विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट का आगाज करेगा। एशिया कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम जीत की हर संभव कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम के लिए काल बनकर उभरे शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
पाकिस्तान टीम के कप्तान (Babar Azam) उनकी फिटनेस को लेकर बिल्कुल संतुष्ट नज़र आ रहे है। जिसके बाद भारतीय टीम का सिरदर्द कुछ हद तक बढ़ गया होगा। उनकी फिटनेस को लेकर पाकिस्तानी के कप्तान ने भारतीय टीम को इशाराो ही इशारो में सावधान रहने का इशारा कर दिया है। आईए जानते है कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अफरीदी को लेकर क्या कुछ कहा है-
100 फीसदी फिट हैं अफरीदी
बाबर आजम (Babar Azam) ने शाहीन शाह अफरीदी के फिट होने के बाद बयान देते हुए यह साफ कर दिया है कि वह 100 फीसदी फिट हो चुके हैं। इस बारे में बाबर ने बात करते हुए कहा,
'बिल्कुल, मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि वह पूरी तरह से फिट है। मेरी उनसे बात हुई है, उन्होंने मुझे बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक टीम और कप्तान के तौर पर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। हमारे लिए यह राहत की बात है। अब वो एक्शन में नज़र आएंगे, सभी पाकिस्तानी फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं।'
हालाांकि शाहीन की वापसी के बाद पाकिस्तान की टीम का गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
टॉप ऑर्डर के लिए चिंता का सबब
पिछले साल विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथो 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। मैच के दौरान पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे भारत के सभी खिलाड़ी एक-एक कर आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने थे।
शाहीन ने इस मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करते हुए शुरू के 2 ओवर में रोहित शर्मा, राहुल और फिर विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट चटकाया था। इस जीत के बाद अलग-अलग प्रारूपों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहतर होता चला गया है। ऐसे में भारत 23 तारीख को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेने की बिल्कुल भूल नहीं करना चाहेगी।
ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम इस समय न्यूजीलैंड की सरजमीं पर त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है। इस पूरी सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान की सालामी जोड़ी गजब की लय में दिखाई दे रही है। इस श्रृंखला में पाकिस्तान ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। त्रिकोणीय सीरीज जीतने से पाकिस्तान केवल 1 मैच दूर है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।