T20 विश्व कप 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर यानि कल से होनी है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस बीच विश्वकप से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। साथ ही साथ उन्होंने रोहित से जुड़ी कुछ खास बातों को भी उजागर किया। आईए जानते हैं कि इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या कुछ कहा है-
बाबर आजम ने की रोहित शर्मा की तारीफ
भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में पूरी तरीके से तैयार नज़र आ रही है। वहीं टीम के कप्तान बबार आजम (Babar Azam) भारतीय कप्तान रोहित की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे है। विश्व कप से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा, "रोहित लंबे समय से खेल रहा है इसलिए मैं उससे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूं।" आपको बता दें कि किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी टीम के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना पड़ता है। भारत समेत अन्य 15 टीम के कप्तानों ने भी इसमें शिरकत की थी।
बाबर ने बढ़ाया गेंदबाजो का हौंसला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर (Babar Azam) ने साफ कर दिया है कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित हुए हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि,
"पाकिस्तान ने हमेशा तेज गेंदबाज दिए हैं। हमारी तेज गेंदबाजी मजबूत है। शाहीन के आने से इसे और मजबूत मिलेगी। हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले हैं और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हारिस रॉफ ने अंतिम ओवर गेंदबाजी में सुधार किया है। ये समय कौशल और खिलाड़ियों के विभिन्न कॉम्बिनेशन को दिखाने का है।"
भारत को 2021 में पाकिस्तान से मिली थी शर्मनाक हार
2021 में सयुंक्त अरब अमीरात में खेले पिछले साल विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारत को हराया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप के दोनों मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले थे। जिसमें दोनों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी।
वहीं इस साल फिर एक बड़े टूर्नामेंट में दोनो टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी आने वाले मुकाबले के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट के इस महाकुम्भ में भारत का पहला मुकाबला 23 तारीख को पाकिस्तान से खेला जाएगा।