IND vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय शेष है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोनों चिर प्रतिद्वंदी एक दूसरे से टकराने वाले हैं और अगर मौसम का खलल नहीं हुआ तो भारतीय समय के अनुसार ठीक दोपहर 1:30 बजे मैच की पहली गेंद भी फेंक दी जाएगी।
क्रिकेट के चाहने वालों के बीच इस घमासान को देखने के लिए उत्सुकता चरम पर है, साथ ही दोनों टीमों की ओर से कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्लेइंग एलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Babar Azam ने पाकिस्तान की प्लेइंग-XI पर दिया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्वकप 2022 के पहले ही मैच में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। महामुकाबले से एक दिन पहले यानि कि 22 अक्टूबर को बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस वार्ता के जरिए पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी टीम की प्लेइंग एलेवन को लेकर भी एक बड़ा संकेत दिया है। दरअसल, बाबर के मुताबिक पाक टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान 23 अक्टूबर को खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बाबर ने कहा,
"फखर जमान की रिकवरी अच्छी चल रही है, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”
फखर जमान की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
गौरतलब है कि फखर जमान एशिया कप 2022 के बाद से ही चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि उन्हें लगातार दल के साथ रखा गया है। शुरुआत में जमान को 15 सदस्यीय मुख्य दल के बजाय रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था। लेकिन उस्मान कादिर के चोटिल होने के बाद उन्हें सीधे तौर पर टीम में एंट्री मिली थी। लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) के मुताबिक फिलहाल वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है। ऐसे में उनकी जगह को भरने के लिए पाक टीम प्रबंधन युवा बल्लेबाज शान मसूद खेलते हुए नजर आ सकते हैं।