New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/babar-azam-AFP_d.webp)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
विश्व कप सुपर-12 राउंड की शुरूआत हो चुकी है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा महामुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से रोमांचक अंदाज में मात दी। दोनो टीम की भिड़त विश्व के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में देखने मिली । मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक मीड़ियाकर्मी ने उनसे एक सवाल पूछा जिसका जवाब देने में पाकिस्तानी कप्तान के पसीने छूट गये। यह वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से मीडियाकर्मी ने एक सावल पूछा। जिसका जवाब उनके पास नहीं था। उन्होंने (रिपोर्टर) पूछा, “यदि आप और रिजवान, यानि पाकिस्तान के दोनों ही सलामी बल्लेबाजो को अगर भारत के मुकाबले से पहले बाहर कर दें तो इंडिया मैच जीत जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्टर ने ये भी कहा कि ये सवाल हम नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटरों से आ रहा है।” जिसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तान बाबर (Babar Azam) ने कहा कि, "ये तो अब मुकाबले में ही पता चलेगा कि हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।"
टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए है। वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फैंस में बाबर पहले ही साफ कर चुके है कि फखर जमन भारत के खिलाफ मुकाबले में फिट नहीं हैं। अब सवाल ये उठता है कि दिग्गज बल्लेबाज के टीम में न होने से उनकी जिम्मदेरी कौन संभालेगा।
शान मसूद, इफ्तिखार अहामद और हैदर अली का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वही कप्तान बाबर (Babar Azam) इन खिलाड़ियो के पायदान को लेकर भी चिंतित दिखाई पड़ते है। किसी मुकाबले में कभी मोहम्मद नवाज पहले पायदान पर आ जाते है तो कभी शादाब खान आ जाते है। इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी इस समय इसका मध्यक्रम बल्लेबाजी के माना जा रहा है।
पाकिस्तान को तेज गेंदबाजो की फैक्ट्री कहा जाता है। इस टीम के पास 21वीं सदी की सबसे तगड़ी गेंदबाजी लाईन-अप है। शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से उभरकर पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले से पहले वापसी करने जा रहे है। वहीं पाकिस्तान के पास 4 ऐसे तेज गेंदबाज है जो 140 की स्पीड़ से गेंद फेंकने में माहिर माने जाने जाते।
शाहीन अफरीदी, हरीश रउफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन अपनी धारधार तेज गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजो को परेशानी में डाल सकते है। वहीं पिछले साल दुबई में खेले विश्व कप में अफरीदी ने भारते के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के एल राहुल को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी। बता दे कि उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। लेकिन अब टीम इंडिया ने इसका बदला ले लिया है।