New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Babar-Azam-Pakistani-Captain.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम को क्लीनस्वीप किया है। लेकिन अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं है, वे वनडे इंटरनेशनल में अपनी टीम को और बेहतर प्रदर्शन करता हुआ देखना चाहते हैं। इसी के चलते बाबर ने पाकिस्तान की वनडे फॉर्मेट में की गई कुछ बड़ी गलतियों को उजागर किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल लेवल पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया से लौहा लेने के बाद इस टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। इस कैलेंडर ईयर में पाकिस्तान को महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
आईसीसी मेंस वर्ल्डकप सुपर लीग के लिहाज से भी बाबर आजम (Babar Azam) की ये टीम अच्छी स्थिति में है। लेकिन इसी बीच बाबर आजम ने पाकिस्तान की कुछ कमियां गिनाई है, उनका मानना है कि अगर पाकिस्तान को वनडे फॉर्मेट की पावरहाउस बनना है तो कुछ सुधार की दरकार है।
"हमें अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। हम अभी भी बीच के ओवरों में एकसाथ विकेट गंवा देते हैं, जिससे टीम बैकफुट पर चली जाती है।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। जहां उन्हें केएल राहुल की कप्तानी में क्लीनस्वीप होना पड़ा था।
रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे और भारत पांचवे स्थान पर है, लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम की कमियां गिनाते हुए कहा,
"यहां खिलाड़ियों को बेहतर फोकस के साथ खेलना होगा। यह ऐसा एरिया है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। फील्डिंग हमारी बेहतर हुई है, लेकिन अगर विरोधी टीम कोई अच्छी साझेदारी बनाती है, तो अभी भी हमारी बॉडी लैंग्वेज बिगड़ जाती है। यह एक और ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें सुधार की जरूरत है।"