"हमारी किस्मत ही खराब थी", इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बौखलाए बाबर आजम, भाग्य पर मढ़ दिया सारा दोष

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PAK vs ENG - Babar Azam Statement

पाकिस्तान बनाम इग्लैंड के बीच तीन मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली गई। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले को इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीता। जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पाकिस्तानी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इग्लैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजो ने मुकाबले को 28.2 ओवरो में ही अपने नाम कर लिया। सीरीज गवां चुके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है। इसी बीच उन्होंने मैच खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

मैच हार के बाद Babar Azam ने दिखाई बेशर्मी

publive-image

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्डेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजो का दबदबा देखने को मिला। इससे पहले गेंदबाजो ने पाक टीम की कमर तोड़ कर रख दी। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टीम के लिए अच्छी पारी नही खेल सका। यह मुकाबला पाक टीम ने 8 विकेट से गंवाया। मैच के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने खिलाड़ियों का हौसला अवजाही करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने प्रेजेंटेशन में कहा कि,

"एक टीम के रूप में निराशाजनक प्रदर्शन है हमारा। हम वापसी करने में सक्षम नहीं थे लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल खेला। पहली पारी में हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए, हम मैच में अच्छे थे लेकिन लंबे समय तक अच्छे नहीं रहे और इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी वापसी की, लेकिनहमारी किस्मत साथ नहीं थी। सीरीज में काफी सकारात्मक चीजें हैं और हम इसे अगली सीरीज तक ले जाएंगे और हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि हम कहां कम रह गए और इसे सुधारेंगे।"

इग्लैंड ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

publive-image

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 304 और दूसरी पारी में 216 रनों पर सिमट गई। जवाब में इग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन और दूसरी पारी में 170 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) एंड कम्पनी को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

babar azam England Cricket Team PAK vs ENG Paksitan Cricket Team