बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 2009 के बाद से पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। इस जीत के बाद अब पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार यानी 13 नवंबर को फाइनल मैच खेलना है। वहीं इस मैच से पहले बाबर आजम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों जा जवाब देते नजर आए। इसी बीच उनसे एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब देने के लिए उनके सोशल मीडिया मैनेजर को बीच में कूदना पड़ा।
Babar Azam से पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबर आजम से सवाल करते हुए कहा कि अगर आईपीएल में खेलने के फायदे के बारे में बात करें तो क्या आपको लगता है कि आपको या आपकी टीम को इसमें खेलने से फायदा मिल सकता है? क्या फ्यूचर में आपको कोई उम्मीद है आईपीएल में खेलने की?
लेकिन पत्रकार के इस सवाल से बाबर बिल्कुल भी कंफर्टेबल नजर आए और उन्होंने तुरंत अपने मीडिया मैनजर की तरफ देखा। जिसके बाद मीडिया मैनेजर ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बाबर की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि "हम अभी विश्वकप से जुड़े सवालों का ही जवाब देना पसंद करेंगे।" उनके इस जवाब से साफ साबित होता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाजत नही है।
फाइनल से पहले फॉर्म में लौट चुके हैं Babar Azam
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला कुछ खास कमाल करता हुआ नजर नहीं आया है। वह एक औसत बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते ही दिखाई दिए हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उनके बल्ले से टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक देखने को मिला था। उन्होंने टीम के लिए छह मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए महज 98 रन ही बनाए है।
इसमें से उनकी सबसे अच्छी पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, जहां उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाते हुए 53 रन बनाए थे। बता दें कि बाबर का अब तक का स्ट्राइक रेट 87.61 और औसत 15.33 का ही रहा है। लेकिन अब फाइनल के बड़े मौके पर पाकिस्तान को उनसे एक यादगार पारी की उम्मीद जरूर रहने वाली है।