क्या एशिया कप 2022 में भारत को 3-0 से शिकस्त दे पाएगी पाकिस्तान टीम? अब खुद बाबर आजम ने दिया जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
क्या एशिया कप 2022 में भारत को 3-0 से शिकस्त दे पाएगी पाकिस्तान टीम? अब खुद बाबर आजम ने दिया जवाब

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का बिगुल बजने में अब लगभग 2 हफ्ते का समय शेष है। एशियाई देशों के बीच होने वाली क्रिकेट की इस जंग में सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों पड़ोसी मुल्कों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। जिसको लेकर दर्शकों से लेकर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के साथ होने वाले मुकाबलों को लेकर बयान दिया है।

"भारत के खिलाफ खेलने पर दबाव होता है" - Babar Azam

Babar Azam

दरअसल, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक दूसरे के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में खेलती हुई नजर आती है। वहीं संभावना है कि एशिया कप 2022 में भारत-पाक का आमना-सामना तीन बार भी हो सकता है।

क्योंकि दोनों टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद है। इसी को लेकर जब पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से हालिया प्रेस वार्ता में सवाल किया गया कि क्या वो तीनों मुकाबलों में भारत को हरा पाएंगे या नहीं? तो बाबर ने कहा,

"ऐसा प्रेशर कुछ नहीं है, हम चाहते हैं कि मैच को मैच की तरह खेले। चाहे सामने कोई भी टीम हो। हां, भारत के खिलाफ खेलने पर एक अलग दबाव होता है लेकिन हम चाहते हैं कि पिछले विश्वकप की तरह इस बार भी अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें।"

पिछली बार टीम इंडिया ने दोनों मुकाबलों में दी पाकिस्तान को मात

Asia Cup 2018: Virat Kohli congratulates Indian team for winning 7th title | Sports News,The Indian Express

आपको बता दें कि पिछली बार जब साल 2018 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तो टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। अब साल 2022 में किसका पलड़ा भारी रहने वाला ये कहना थोड़ा मुश्किल है। वहीं इस समय दोनों ही टीमें अपने-अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी की चोट के चलते परेशान है।

भारत के जसप्रीत बुमराह को पुरानी इंजरी के चलते एशिया कप 2022 से बाहर कर दिया गया है। वहीं शाहीन के भी पाकिस्तान की ओर से मैदान में उतरने पर सस्पेंस बरकरार है। बहरहाल 28 अगस्त को जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) की टीम आमने-सामने होगी तो रोमांच के आसमान छू लेने की उम्मीद जरूर है।

Rohit Sharma indian cricket team babar azam Asia Cup 2022 Pakistani Cricket Team