प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम पर उछाला गया कीचड़, बोले- ज्यादा पर्सनल होने की जरूरत नहीं

Published - 20 Sep 2022, 01:02 PM

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी का आज हर कोई दीवाना है। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनियाभर के लोगों को काफी प्रभावित किया है। इसके बावजूद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी जमकर आलोचना होती रहती है।

कभी फैंस तो कभी उनकी टीम के खिलाड़ी ही उनके स्ट्राइक रेट पर टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने हाल ही में उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े थे। जिसका जवाब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से पहले दिया।

Babar Azam का प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूटा गुस्सा

Babar Azam

दरअसल, आकिब ने हाल ही में कहा था कि बाबर (Babar Azam) स्लो स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहता है। इसलिए उनकी टीम के कप्तान कराची किंग्स ने उनको आउट नहीं किया। वहीं, 20 सितंबर से 7 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबर (Babar Azam) से यही सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए कप्तान कहा कि पर्नल अटैक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि,

"उनको यह लगता है, तो मेरे लिए यह अच्छी बात है। अभी पाकिस्तान टीम की बात करें, तो ज्यादा अच्छा होगा। लोगों की अपनी राय होती है। हम इन पर ध्यान नहीं देते और ना ही बाहर की बात टीम के अंदर लाते हैं। सबका एक नजरिया होता है. बतौर खिलाड़ी सभी इस तरह की चीजों से गुजरे हैं। कितना दबाव होता है। कितनी मुश्किलें होती हैं। कितनी जिम्मेदारियां होती हैं। तो पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। यह अकेले की नहीं पूरी टीम की बात है। आप नॉर्मल बात करें।"

Babar Azam ने अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी

Babar Azam

बाबर आजम ने आगे बात करते हुए कहा कि उनकी टीम मॉडर्न क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रही है। पाक कप्तान ने कहा,

"पावरप्ले अच्छा यूज हुआ है। डिफेंड करता है कि आप किस तरह से खेले हैं। जब जल्दी विकेट गिरते हैं, तो आप कोशिश करते हैं कि पारी को संभालें और बनाएं। आप कोशिश करते हैं कि मैच को लंबा लेकर जाएं। हमने पावरप्ले को अच्छे से खेला है। मेरी और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप होती है, तो हमारी कोशिश होती है कि पारी को लंबा लेकर जाएं। हमारी कोशिश मॉडर्न क्रिकेट खेलने की होती है।"

ऐसा रहा है Babar Azam का टी20 में स्ट्राइक रेट

इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम टी20 क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद बनाया हुआ है, मगर स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचकों के निशाने पर नजर आते हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 121.95 के स्ट्राइक रेट से 19 टी20 मुकाबलों में 550 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है।

वहीं, ओवरऑल उन्होंने 80 टी20 इंटरनेशनल मैच में 128.81 के स्ट्राइक रेट से 2754 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। बाबर बल्लेबाजी में तो कमाल के हैं लेकिन उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में थोड़ा और सुधार लाने की जरूरत है।

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam pakistan cricket player
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर