भारत से भिड़ने से पहले बाबर आजम को सताया हार का डर, कह डाली ऐसी बात जो पाकिस्तान को नहीं होगी हजम

Published - 25 Aug 2023, 11:06 AM

भारत से भिड़ने से पहले Babar Azam को सताया हार का डर, कह डाली ऐसी बात जो पाकिस्तान को नहीं होगी हजम

Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में है. जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान PAK vs AFG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अगस्त को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को पाकिस्तान ने गिरते-पढ़ते और 1 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को बड़ी नसीहत दी.

Babar Azam ने अपनी टीम को दी बड़ी नसीहत

अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में 1 विकेट से जीत दर्ज की.

इमाम उल हक और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन मिडिल ऑर्डर बुरी से कॉलेप्स कर गया. हालांकि जैसे-तैसे पाकिस्तान ने इस मैच को जीत लिया. वहीं मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम बड़ी हिदायत देते हुए कहा,

"सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है. जब हम टारगेट का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे थे तो हमने सिर्फ साझेदारियां बनाने की कोशिश की. मैं बस ये देखना चाहता था कि 40 ओवर के बाद हम कहां खड़े हैं. निचले क्रम में बल्लेबाजी हो सकती है. कठिन परिस्थितियों में नसीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है."

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं है कप्तान

There are concerns... hopefully, he can play Asia Cup': Babar on Pakistan star | Cricket - Hindustan Times

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसमें चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 2 सितंबर को आमने सामने होगी. लेकिन महामुकबाले से पहले कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

पाकिस्तान ने भले ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली हो मगर उनकी टीम के खिलाड़ियों ने दूसरे मुकाबले में निराश किया. जिस कप्तान मानना है कि उनकी टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है. बाबर ने आगे बात करते हुए

"क्रिकेट में हमेशा सुधार की जरूरत होती है. आप कभी संतुष्ट नहीं हो सकते. हमें अपना नैसर्गिक खेल खेलना होगा. सीरीज के आखिरी मैच का इंतजार है. मैं इसी गति को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं."

यह भी पढ़े: पैसों के चक्कर में देश से गद्दारी! मना करने के बावजूद विदेशी लीग में खेलने पहुंच गया ये सीनियर खिलाड़ी

Tagged:

babar azam PAK vs AFG 2023