New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/301203020_1442177086297075_8187719670490633645_n.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Babar Azam: एशिया कप 2022 का छठा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच 2 सितंबर यानि आज शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सुपर 4 से पहले एक वर्चुअल नॉकऑउट मुकाबला है. जो टीम यह मैच जीतेगी वह सुपर 4 में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में पाक-हॉन्ग कॉन्ग इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जान लगा देंगी.
वहीं इस रोमांचक मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान बाबर आज़म (Babar Azam) से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी मदद मांग रहे हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान के कप्तान और विश्व के नंबर वन T20 बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) से मुलाकात करते हैं. दोनों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
वहीं इस मुलाकात के दौरान निजाकत ने बाबर (Babar Azam) से मदद मांगते हुए कहा "कोई टीप हमे भी देदो". जिसके जवाब में बाबर ने निजाकत को बिना निराश किए कहा कि विश्वास रखो. बता दें कि T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान और होन्ग कॉन्ग एक दूसरे के खिलाफ पहली बार खेलती हुई नज़र आएंगी. इससे पहले यह दोनों टीमें एक दूसरे से 3 बार वनडे में भिड़ी हैं और तीनों बार पाकिस्तान ने ही जीत हासिल की है.
हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत को ज़बरदस्त टक्कर दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी उनके हाथ सफलता नहीं लगी. जहां भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग ने भी अच्छी फाइटिंग स्पिरिट दिखाते हुए इसके जवाब में 152 रन बनाए थे.
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी हॉन्ग कॉन्ग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. वहीं एशिया कप के क्वालीफायर्स में हॉन्ग कॉन्ग सिंगापूर, यूएई और कुवैत को हराकर यहां तक पहुंची है.
यहां देखें वीडियो: