New Update
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेज़बान बांग्लादेश ने कमाल का खेल दिखाया और पाकिस्तान को घर पर ही 10 विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म खराब बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ों में रहे. उन्होंने दोनों ही पारी में निराश किया. हालांकि अब बाबर आज़म को इस पारी के बाद बड़ा झटका लगा है.
Babar Azam को लगा बड़ा झटका
- 28 अगस्त को आईसीसी ने अपनी रैंकिग्स को अपडेट किया. जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam)को तगड़ा झटका लगा है. इससे पहले आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग्स में नंबर 3 पर विराजमान थे.
- लेकिन नई अपडेट के बाद बाबर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें 6 पायदान का नुकसान हुआ है. बाबर के पास 734 रेटिंग्स है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बाबर का बल्ला शांत रहा था. वे लगातार टेस्ट मैच में फ्लॉप भी हो रहे हैं.
आखिरी 14 पारी में एक भी अर्धशतक नहीं
- बाबर आज़म टेस्ट प्रारूप में खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं. उन्होंने अपनी आखिरी 14 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक अपने नाम नाम नहीं किया.
- वहीं आखिरी 5 पारियों पर नज़र डालें तो बाबर ने 41,26,23,0,और 22 रन बनाए हैं. बाबर की ओर से आखिरा बड़ी पारी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2022 में आई थी.
- इसके बाद वे लगातार बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में बाबर बड़ी पारी खेल कर टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेंगे.
आईसीसी रैंकिंग्स का ऐसा है हाल
- आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिग्स में जो रूट 881 अंक के साथ पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन अपना झंडा गाड़े हुए हैं. उनके पास भी 859 अंक है.
- वहीं तीसरे स्थान पर डेरिल मिचेल हैं, जिनके पास 768 अंक है. चौथे नंबर पर 758 अंक के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक तो पांचवे स्थान पर स्टीव स्मिथ 757 अंक के साथ बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर