PAK vs BAN: Babar Azam ने एक और बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में हफीज को छोड़ा पीछे

author-image
Amit Choudhary
New Update
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजुदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने T20 World cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद बांग्लादेश के साथ खेली जा रही (PAK vs BAN) टी20 सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शनिवार को खेले गए दुसरे टी20 मुकाबलें में बाबर बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इस 1 रन के बदौलत ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल वो अब टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है.

Babar Azam ने हफीज को छोड़ा पीछे

Babar Azam

बांग्लादेश के साथ खेली जा 3 टी20 सीरीज के दुसरे मुकाबलें में बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर के नाम अब 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में  2515 रन हो गए है. बाबर आजम (Babar Azam) के बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) हैं. उनके नाम 119 मैचों में 2514 रन हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) है उन्होंने 124 मैचों में 2423 रन बनाए हैं. हालाँकि इस मुकाबलें में वो केवल 1 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) की गेंद पर बोल्ड हो गए.

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Babar Azam

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ढाका में हुए दूसरे टी20 मुकाबलें में मेहमान टीम ने 8 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की. सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 108 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान (Fakhar Zaman) की 57 रनों की पारी की बदौलत 11 गेंद रहते ही मैच और सीरीज दोनों जीत लिया. पहले मुकाबलें में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया था.

टी20 वर्ल्डकप 2021 में रहा था टीम का शानदार प्रदर्शन

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था. पाकिस्तान की टीम बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. बाबर आजम ने T20 World cup 2021 में सबसे अधिक रन बनाए थे. उन्होंने 6 मैचों में 60.6 की औसत से 303 रन बनाए थे.

babar azam Fakhar Zaman shoaib malik T20 World Cup 2021 Mohammad Hafeez pak vs ban