"अरे भाई कप्तान मैं हूं...", LIVE मैच में अपनी मनमानी चलाने के बाद रिजवान पर बुरी तरह भड़के बाबर आजम, फिर सरेआम मांगनी पड़ी माफी, देखें VIDEO

author-image
Mohit Kumar
New Update
"अरे भाई कप्तान मैं हूं...", LIVE मैच में अपनी मनमानी चलाने के बाद रिजवान पर बुरी तरह भड़के बाबर आजम, फिर सरेआम मांगनी पड़ी माफी, देखें VIDEO

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेलने से पहले 9 सितंबर की रात को सुपर-4 का आखिरी मैच खेल रही थी। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर फाइनल के हौसले बुलंद कर दी हैं। वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ एक ऐसी घटना हो गई, जिसके बाद मैदान पर मौजूद सभी दर्शक और टीवी पर मैच देख रहे फैंस अपना सिर पकड़ कर हंसने को मजबूर हो गए। तो चलिए इस लेख के जरिए आपको बाबर आजम (Babar Azam) के साथ हुए प्रकरण के बारे में बताने के साथ ही वीडियो भी दिखाते हैं।

Babar Azam की जगह मोहम्मद रिजवान ले बैठे रिव्यू

Babar Azam - PAK vs SL

दरअसल, ये घटना श्रीलंकाई पारी के 16वें ओवर की है। इस समय पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दासुन शनाका की टीम तेजी से कूच कर रही थी। वहीं पाकिस्तान विकेटों की फिराक में थी, ओवर की दूसरी गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले पाथुम निसांका मौजूद थे और गेंद हसन अली के हाथों में थी। अली ने शॉर्ट पिच गेंद डाली। जिसपर पाथुम ने कीपर के सिर के ऊपर शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो सका।

जिसके चलते गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में चली गई। जिसके बाद रिजवान ने जोर से अपील करते हुए अम्पायर से रिव्यू की मांग भी कर डाली। अंपायर ने भी फट से थर्ड अंपायर को अर्जी भेज दी। बस यहीं झोल हो गया, क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रिव्यू की मांग नहीं की और थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज पर सीधी रेखा होने के चलते बल्लेबाज को नॉट-आउट करार दिया। बस फिर क्या था कप्तान बाबर (Babar Azam) ने रिजवान को घूरा और लाचारी से बोला "ओ भाई कप्तान मैं हूं।" सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/Hareem_Post_/status/1568292022582132738?s=20&t=HdvLDNHFx9YvK4obMH4S0A

SL vs PAK: श्रीलंका ने 5 विकेटों से जीता मैच

Pathum Nissanka and Bhanuka Rajapaksa resurrected Sri Lanka's innings after early losses, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup Super 4s, Dubai, September 9, 2022

एशिया कप 2022 के फाइनल में भिड़ने से पहले आज यानि 9 सितंबर की रात को श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने है। इस मुकाबले को खिताबी जंग की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है।

मुकाबले की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां बाबर आजम (Babar Azam)  की अगुवाई वाली पाक अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई है। जिसके जवाब में श्रीलंका ने विकेट के नुकसान पर 3 ओवर शेष रहते जीत अपने नाम की।

babar azam Mohammad Rizwan PAK vs SL PAK vs SL 2022