भारत से हार के बाद टूट गए थे मोहम्मद नवाज, फिर बाबर आजम ने गले से लगा कर संभाला, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लोगों की सांसे तक थम गई थी. क्योंकि इस मैच के अंत यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि मैच किस टीम की झोली में जाएगा, हर गेंद पर शेयर बाजार की उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था.

लेकिन विराट कोहली को पूरा भरोसा था कि वो अंतिम ओवर पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाएंगे और उन्होंने ठीक वैसा ही किया. नवाज के ओवर में मिली हार के बाद  फैंस पाकिस्तान की खराब कप्तानी से काफी नाराज है, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) बड़ी बेशर्मी के साथ मैच हरवाने खिलाड़ी नवाज की पीठ थपथापाते हुए नजर आ रहे हैं.

Babar Azam ने हार के बाद मोहम्मद नवाज को लगाया गले

Babar Azam Babar Azam

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम थमकर आलोचना की जा रही है. इस मुकाबले बाबर आजम ने कप्तानी में कई खामियां की. जिसकी वजह से पाकिस्तान को 20वें ओवर में हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें नवाज के ओवर तब करा लेने चाहिए थे जब टीम इंडिया 90 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. तब मोहम्मद नवाज के ओवर निकलवाए जा सकते. फिर भी उन्होंने उनका एक ओवर अंत तक लटकाए रखा. जिसके चलते विराट ने नवाज के ओवर में 16 रन बना डाले.

वहीं सोशल मीडिया पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद नवाज एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कप्तान पाकिस्तान की हार के विलेन मोहम्मद नवाज की पीठ थपथपाकर  शाबाशी देते हुए नजर आ रहे हैं. या फिर कह सकते हैं कि वो उनकी हौसला अफजाई करते हुए गले लगाया हैं. वहीं उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी उनके कंधों को थपथापते हुए देखा गया.

https://twitter.com/asad_qureshi257/status/1584574551459233793

मोहम्मद नवाज के ओवर में टूटा पाकिस्तान का दिल

mohammad nawaz mohammad nawaz

पिछले साल पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेटों से करारी हार दी थी, लेकिन इस बार उनका टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को हराने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया. इसके पीछे बाबर आजम की खराब कप्तानी को जिंम्मेदार ठहराया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने अपने मैन गेंदबाजों को ओवर पहले ही खत्म करवा दिए.  जिसके बाद उन्हें मजबूरन स्पिनर मोहम्मद नवाज के पास जाना पड़ा. वहीं कोहली ने उनके ओवर का पूरा फायदा उठाते हुए 6 गेंदों में 16 रन बना डाले. जिसके बाद पाकिस्तान के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया.

Virat Kohli babar azam T20 World Cup 2022 mohammad nawaz