चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आजम पर टूटा दुखों का पहाड़, PCB ने लिया बड़ा एक्शन  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Babar Azam पर टूटा दुखों का पहाड़, PCB ने लिया बड़ा एक्शन  

Babar Azam: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. टेस्ट के कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में पाक टीम को बांग्लादेश से 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर खराब फॉर्म जूझ रहे सफेद बॉल के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) PCB के निशाने पर आ गए हैं.

Babar Azam पर लटकी तलवार

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हार का सिलसिला जारी है. करीब 1300 से ज्यादा दिन हो चुके हैं पाक टीम टेस्ट में अपने घर में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत सकी है. शान मसूद को कप्तान बनाए जाने के बाद भी पाक टीम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
  • वहीं दूसरी ओर सफेद बॉल के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर भी तलवार लटक गई है. क्योंकि, पाकिस्तान खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर को कप्तान से हटाए जाने की मांग की जा रही है.
  • उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को इस साल टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जबकि वनडे विश्व कप 2023 में बिना क्वालिफाई किए बाहर होना पड़ा.
  • वहीं अब पाक टीवी चैनल GEO TV के सुत्रों के मुताबित बाबर आजम के सफेद बॉल की कप्तानी छिनी जा सकती है.

पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट

  • शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम (Babar Azam) को दोबारा कप्तान बनाया गया. जिससे शाहीन नहीं टीम के कुछ खिलाड़ी भी नाराज नजर आए.
  • मीडिया में खबरे आई थी कि पाकिस्तान टीम में भी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. टीम बाबर और शाहीन यानी दो गुटों में बंट चुकी है. खिलाड़ी आपस में किसी से बाच करना पसंद नहीं करते हैं.
  • इस बात का खुलासा हेड कोच गैरी कर्स्टन ने PCB से किया था. जिसके बाद पाकिस्तान के कई किक्रेटर्स ने इस बात पर चिंता जाहिर की,

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर

  • बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान में क्रिकेट का किंग माना जाता है. उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. लेकिन, हकीकत यह कि वह विराट के आसपास भी नहीं भटकते हैं.
  • बता दें कि आजम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से टेस्ट में पिछले 2 सालों से कोई फिफ्ट नहीं देखने को मिली.
  • हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर ने 4 पारियों में  0, 22, 31 और 11 रन बनाए.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के साथ खेलने वाले खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, अचानक लिया संन्यास, अब बोर्ड पर करेंगे केस

babar azam Pakistan Cricket Team champion trophy 2025