बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को टी20 विश्वकप 2022 की खिताबी जंग में इंग्लैंड का मुकाबला करने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच अबतक के सफर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें फाइनल का टिकट हासिल हुआ है। लेकिन इस बीच बाबर आजम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके तमाम फैंस को झटका लग सकता है। आखिर क्या है मामला हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
Babar Azam अगले साल नई टीम के साथ खेलते आएंगे नजर
दरअसल, पाकिस्तान के सभी प्रारूप के कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज, बाबर आजम (Babar Azam) PSL के आठवें संस्करण में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 68 मैचों में अपने खाते में 2,413 रन के साथ, दाएं हाथ का बल्लेबाज पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
बाबर ने पीएसएल के उद्घाटन संस्करण में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व किया। पीएसएल 2017 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले, बाबर को किंग्स में ले जाया गया था। तब से, उन्होंने छह पीएसएल संस्करणों में किंग्स का प्रतिनिधित्व किया और इस वर्ष फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की थी। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
King Bobby 👑⚡@babarazam258 Welcome to the #YellowStorm #BabarYellowStorm #Zalmi #HBLPSL pic.twitter.com/NF85NnQtDv
— Peshawar Zalmi (@PeshawarZalmi) November 11, 2022
पाकिस्तान को दूसरा टी20 विश्वकप जिता सकते हैं Babar Azam
इसके साथ ही आपको बता दें कि बाबर आजम के पास टी20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम कर पाकिस्तान को दूसरी बार इस फॉर्मेट में चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका है। पिछले साल उनका सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था, लेकिन इस बार किस्मत और अपने जज्बे के सहारे पहले 2 मैच हारने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर न्यूज़ीलैंड को रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया। जहां उनका सामना भारत से पार पाने वाली इंग्लैंड से होने वाला है। दोनों टीमें ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में 13 नवंबर को भिड़ने वाली है।