Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम अफगानिस्तान से हारी थी और सेमीफाइनल की रेस से बहुत पहले ही बाहर हो गई थी. पूरे टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी आलोचना के घेरे में रही. वे अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित नहीं कर पाई. विश्व कप के आंकड़ों में उनके नाम कुछ अर्धशतक जरुर हैं लेकिन वो पारियां पाकिस्तान के काम नहीं आई. अब बाबर कप्तानी छोड़ चुके हैं और शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनको लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया.
तीनो फॉर्मेट के बेहतर खिलाड़ी हैं Babar Azam
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शुरु होने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर तारीफ की है. ख्वाजा ने कहा है कि, 'बाबर आजम मौजूदा समय में तीनो ही फॉर्मेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.' विश्व कप में अपनी साधारण बल्लेबाजी की वजह से आलोचना का शिकार रहे बाबर के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा कहे प्रशंसा के शब्द उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं.
इस खिलाड़ी को बताया महानतम बल्लेबाज
उस्माना ख्वाजा ने सिर्फ बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में ही बयान नहीं दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर भी बड़ी बात कही है. ख्वाजा का कहना है कि, स्टीव स्मिथ इस दौर के महानतम बल्लेबाज हैं. ख्वाजा का ये बयान ओवरहाईप लगता है क्योंकि स्मिथ के टेस्ट आंकड़े तो उन्हें शानदार बल्लेबाज बताते हैं लेकिन वनडे और टी 20 में जो उनके आंकड़े हैं वे उन्हें इस दौर का महानतम तो नहीं बताते. स्मिथ ने टेस्ट में 32, वनडे में 12 शतक लगाए हैं. टी 20 में उनके नाम 5 अर्धशतक हैं.
माइंड गेम हो सकता है
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ये पुरानी आदत है कि किसी सीरीज की शुरुआत से पहले वे विपक्षी खिलाड़ियों के बारे में बयान देकर माइंड गेम खेलते हैं. बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में ख्वाजा का दिया बयान इसी योजना का हिस्सा हो सकता है. बहरहाल, कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में कैसी बल्लेबाजी करते हैं इस पर क्रिकेट फैंस खासकर, पाकिस्तानी फैंस की निगाहें रहेंगी.
ये भी पढ़ें- 36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 की नीलामी में ड्रॉफ्ट कराया नाम, इतने करोड़ रखा बेस प्राइस
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान का हुआ ऐलान, अगरकर ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी