PCB Contract List: एशिया कप 2023 को लेकर पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार मुद्दा एशिया कप से नहीं बल्कि सीधे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ इसलिए ज्यादा गंभीर और महत्वपूर्ण है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में अगले साल खिलाड़ियों के लिए नया कान्ट्रैक्ट लाने की तैयारी में है. मौजूदा कान्ट्रैक्ट 30 जून को समाप्त हो रहा है. चर्चा ये है कि नया कान्ट्रैक्ट (2023-2024) कुछ खिलाड़ियों के चेहरे की खुशी बढ़ाएगा तो कुछ खिलाड़ियो को मायूस भी कर सकता है. आईए जानते हैं कि पीसीबी द्वारा लाए जा रहे इस इस कान्ट्रैक्ट से किसका फायदा तो किसका नुकसान होता दिख रहा है.
सरफराज अहमद सहित इन खिलाड़ियों को फायदा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) द्वारा लाए जा रहे नए कान्ट्रैक्ट (PCB Contract List) से सबसे बड़ा फायदा टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को होता हुआ दिख रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर जबरदस्त पारियां खेलने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को फिर टेस्ट कान्ट्रैक्ट मिल सकता है.
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम, ऑलराउंडर शादाब खान, सलामी बल्लेबाज फखर जमां, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को नए कान्ट्रैक्ट में फायदा हो सकता है. इनकी सैलरी बढ़ने के अनुमान हैं. नशीम शाह और हारिस रउफ का प्रोमोशन होने वाला है. इफ्तिखार अहमद, सईम अयूब, इहसानुल्लाह, उस्मा मीर, मुहम्मद हारिस, जमान खान को नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है.
इन खिलाड़ियों को होगा नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए कान्ट्रैक्ट से जिन खिलाड़ियों को स्पष्ट रुप से नुकसान होने वाला है उनमें सबसे पहला नाम अजहरी अली का है. वे संन्यास ले चुके हैं इसलिए उनका कान्ट्रैक्ट से बाहर जाना तय है. बता दें कि अजहर अली भी पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं. इसके अलावा फवाद आलम, हैदर अली, आबिद अली, यासिर शाह, नौमन अली, खुशदिल शाह, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद जैसे खिलाड़ियों को अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
तीन कैटेगरी पर हो रहा विचार
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीन कैटेगरी ए, बी, सी कैटेगरी का अनुबंध लाने पर विचार कर रहा है जो रेड और वाइट बॉल के मुताबिक होगा. इस नए अनुबंध में कई खिलाड़ी रेड और वाइट दोनों कैटेगरी में दिख सकते हैं जबकि खिलाड़ी सिर्फ एक कैटेगरी में दिखेंगे. ये खिलाड़ियों किस-किस फॉर्मेट में खेलते हैं इसके आधार पर तय होगा.