भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पदचिन्हों पर चलते हुए दुनिया के तमाम क्रिकेटरों ने अपना करियर संवारने की कोशिश की है। भारत से बाहर भी माही के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो धोनी के नाम का सुरूर लोगों के सिर पर चढ़ कर बोलता है।
यहां तक कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है। इसका एक नजारा हाल ही में उन्होंने न्यूज़ीलैंड की धरती पर ट्राई सीरीज जीत कर दिया है। जहां जश्न के दौरान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) धोनी की नकल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने रंग में भंग डाल दिया।
Babar Azam से इस खिलाड़ी ने छीनी ट्रॉफी
दरअसल, शुक्रवार को बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने त्रिकोणिय शृंखला के फाइनल मुकाबले में मेजबान न्यूज़ीलैंड को 5 विकेटों से हार थमाई। इसके बाद जब उन्हें ट्रॉफी थमाई गई तो बाबर से तुरंत इफ़तीखार अहमद ने ट्रॉफी खींच ली और अपने कप्तान को ट्रॉफी के साथ ठीक तरीके से तस्वीर भी नहीं खिंचवाने को दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर गजब तारीके से वायरल हो रहा है। कई फैंस का कहना है कि बाबर ने धोनी की नकल करने की नकाम कोशिश की।
गौरतलब है कि 3 आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी जब भी कोई सीरीज या बड़ा टूर्नामेंट जीतते थे तो टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी थमाने के बाद खुद एक कोने में खड़े हो जाया करते थे। उनके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस रिवायत को जारी रखा। इसके बाद जब भी कोई भारत की कप्तानी करता है तो वह इसी प्रकार टीम के सबसे नए सदस्य को जश्न के दौरान ट्रॉफी सौंप देता है।
यहां देखें वीडियो -
PCT🫶🏻🫶🏻🫶🏻🫶🏻 pic.twitter.com/Se1igKRi3v
— zayn (@ZaynMahmood5) October 14, 2022
पाकिस्तान ने 5 विकेटों से जीता फाइनल मुकाबला
इसके साथ ही अंत में बात की जाए त्रिकोणिय सीरीज की तो टी20 विश्वकप 2022 की तैयारी के लिहाज से बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान में थे। जिसमें से फाइनल मैच मेजबान न्यूज़ीलैंड और बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान के बीच हुआ।
टॉस जीतने के बाद पाक टीम ने कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, केन विलियमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 164 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे पाक ने 3 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद नवाज रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी।